New Delhi: अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है। अक्षय ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर दर्शकों का दिल जीता है। वहीं अक्षय की फिटनेस पर हर किसी को बेहद पसंद आती है। इसके अलावा अक्षय सोशल मीडिया पपर भी काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी कोई न कोई तस्वीर साझा करते ही रहते हैं। अब हाल ही में अक्षय की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
लेकिन ये तस्वीर अक्षय ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है जिसे अब हर कोई पसंद कर रहा है। इस तस्वीर में अक्षय आम लोगों को चकमा देते हुए नारियल खरीदते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं अब यूजर्स भी अक्षय की सादगी के कायल हो गए हैं। आइए जानते हैं
View this post on Instagram
अक्षय ने अनोखे अंदाज़ में खरीदा नारियल
दरअसल अक्षय कुमार हमेशा ही सोशल मीडिया पर किसी न किसी कारण से चर्चा का विषय बने ही रहते हैं। वहीं अब हाल ही में अक्षय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है जिसे हर कोई पसंद कर रहा है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार नारियल को खरीदते हुए नज़र आ रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि अक्षय आम आदमी की तरह ही नारियल खरीद रहे हैं।
वहीं खास बात तो ये है कि अक्षय के आस पास कई आम लोग भी मौजूद हैं जो उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं। इसके अलावा अक्षय की सादगी भी अब हर किसी का दिल जीत रही है। इस दौरान अक्षय ने टी शर्ट शॉर्ट्स और कैप के साथ मास्क लगाया हुआ है। अब ये तस्वीर यूजर्स को बेहद पसंद आ रही है।
पत्नी ट्विंकल ने साझा की अनोखी तस्वीर
तस्वीर को ट्विंकल खन्ना ने ही गाड़ी में से लिया है और उन्होंने ही इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसके साथ ही ट्विंकल ने लिखा है कि शनिवार सुबह, खाली सड़कें, शॉर्ट ड्राइव और बिना प्लान के स्टॉप” वहीं अब दर्शक भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं।
वहीं अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है जिसके लिए अक्षय अब प्रोमोशन भी कर रहे हैं। वहीं अक्षय पृथ्वीराज, राम सेतु, रक्षा बंधन, सेल्फ़ी समेत कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं।