अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे व्यस्त हीरों में से एक माने जाते है। वह एक साथ कई फिल्मों में काम करते है। उनकी फिल्मे हिट भी होती है। इन दिनों वह बच्चन पांडेय फिल्म में छाए हुई है। फिल्म का ट्रेलर काफी हिट हो रहा है। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय केवल स्टार वाली नहीं बल्कि मल्टी स्टार वाली फिल्में भी करते है।
मल्टीस्टार फिल्मों से डरते क्यो है हीरो
अक्षय कुमार से एक इंट्रोडक्शन के दौरान पूछा गया आप मल्टीस्टार वाली कई फिल्मे करते है। जिसमे एक या दो हीरों अन्य होते है। लेकिन बहुत ही ऐसे हीरों है जो मल्टीस्टार वाली फिल्मे करते है। ऐसा लगा कि अक्षय इस सवाल का जवाब देने के लिए तैयार बैठे थे। उन्होंने कहा कि मुझे भी समझ नहीं आता है कि हीरो एक या दो हीरों वाली फिल्में करने से क्यो डरते है।
जोडऩे पड़ते है हीरों के हाथ
अक्षय ने कहा कि मल्टीस्टार फिल्म को लेकर हीरों के हाथ जोडऩे पड़ते है। फिर भी वह तैयार नहीं होते है। उन्होंने कहा कि हीरों में आत्मविश्वास की कमी होती है। उन्हें लगता है कि मल्टीस्टार वाली फिल्म में उनका किरदार कमजोर पड़ जाएगा।
सोच पूरी तरह से गलत
अक्षय ने कहा कि जो भी हीरो मल्टीस्टार फिल्म में काम करने से डरते है। उनकी सोच पूरी तरह से गलत है। अगर किसी फिल्म में दो से तीन स्टार है। वह फिल्म हिट होती है तो उसमें मेरा भी नाम आएगा। अगर किसी हिट फि ल्म में मेरा छोटा सा रोल है। तो भी मैं उस फिल्म को करूंगा।
निगेटिव किरदार में है अक्षय कुमार
हाल में ही आने वाली बच्चन पांडेय फिल्म में अक्षय कुमार निगेटिव किरदार में है। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नाडीज, अरसद वारसी और पंकज त्रिपाठी है। यह एक्शन कॉमेडी फिल्म 18 मार्च को रिलीज होगी।