सैफ की बहन ने अमृता सिंह के साथ किया ऐसा सुलूक, अब सोशल मीडिया यूजर्स का निकला गुस्सा

Must Read

प्रशांत गर्ग
प्रशांत गर्गhttps://heraldhindi.com/
I am Prashant Garg an aspiring reporter and an enthusiastic Content Writer for Herald Hindi website I'm passionate about exploring entertainment news and manifesting its best parts through Article Writing.

सैफ अली खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर आए दिन चर्चा का विषय बने ही रहते हैं। वहीं उनका परिवार भी सुर्खियां बटोरने में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ता है। अब एक बार फिर से सैफ अली खान चर्चा में आ गए हैं। इस बार चर्चा का कारण सैफ की शादी नहीं बल्कि उनकी बहन सबा है। हाल ही में सबा ने कुछ ऐसा किया है जिससे यूजर्स भी उनके ऊपर भड़क रहे हैं।

सबा ने हाल ही में एक पोस्ट साझा किया था। लेकिन इस पोस्ट में सबा ने कुछ ऐसा किया जिससे अब उन्हें यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि सबा ने अपनी पहली भाभी यानि सैफ की पह;ई पत्नी अमृता सिंह के साथ गलत हरकत की है जिसे अब कोई भी पसंद नहीं कर रहा है।

महिला दिवस पर साझा किया पोस्ट

हम जानते हैं कि सैफ की बहन सबा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन चर्चा का विषय भी बन जाती हैं। सबा एक फेमस ज्वेलरी डिज़ाइनर भी हैं जिन्हें फैन्स भी खूब पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में अब यूजर्स उन्हें सोशल म्केडिया पर ही काफी ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया।

इस पोस्ट में सबा ने अपने घर की सभी महिलाओं जैसे शर्मिला टैगोर, करीना कपूर, सोहा और सारा अली खान की तस्वीरों को साझा किया लेकिन इस बार वे अपनी पहली भाभी यानि अमृता सिंह को भूल गईं। ऐसे में सबा की ये बात यूजर्स को पसंद नहीं आ रही है और यूजर्स ने सबा को इसके लिए ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। ये पोस्ट भी अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सबा ने यूजर्स को दिया जवाब

इस पोस्ट को साझा करते हुए सबा ने सभी को महिला दिवस की बधाई भी दी है और अपने घर की महिलाओं की खूब तारीफ भी की है। हालांकि पोस्ट साझा होने के बाद ही यूजर्स ने सबा को सुनाना शुरू कर दिया था। ऐसे में सबा भी जवाब देने से पीछे नहीं हटी। एक यूजर ने लिखा अमृता कहाँ है तो सबा ने कमेंट करते हुए लिखा कि घर पर सुरक्षित रूप से सो रही होंगी”

- Advertisement -spot_img

Latest News

फैमिली मैन 3 को लेकर मनोज बायपेयी ने दी जानकारी, जानिए कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

मनोज बायपेयी इस समय काफी सुर्खियों में हैं हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रिलीज किया गया है जिसे...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े