बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जो आज भी अपनी प्रेम कहानी के लिए जाने जाते हैं। जब भी बॉलीवुड में लव बर्ड्स की बात होती है तो हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का नाम भी इसमें शामिल किया जाता है। दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और दोनों की प्रेम कहानी भी खूब सुर्खियों में रही थी। लेकिन दोनों को एक साथ आने के लिए कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था।
बताया जाता है कि हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी लेकिन आज दोनों एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हेमा पहले धर्मेंद्र से शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन फिर एक मजबूरी के कारण उन्हें धर्मेंद्र से शादी करनी पड़ी थी। आज भी दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं।
इसलिए धर्मेंद्र से शादी नहीं करना चाहती थी धर्मेंद्र
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी वाकई बेहद खास है। दोनों एक दूसरे के प्यार में तब पड़े थे जब धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे और उनके चार बच्चे भी थे। लेकिन इसके बाद धर्मेंद्र का दिल हेमा पर आ गया था। हेमा भी उस दौर की बेहद खूबसूरत अदाकारा थी जिन पर कई बड़े अभिनेता जान छिड़कते थे। ऐसे में धर्मेंद्र का भी हेमा पर दिल आ गया था।
अब धर्मेंद्र भी हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे। शोले के दौरान भी दोनों की नज़दीकियां काफी बढ़ गई थी। लेकिन हेमा धर्मेंद्र से शादी नहीं करना चाहती थी क्यूंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और धर्मेंद्र से शादी करने के बाद उनका करियर ठप्प हो सकता था। हेमा की माँ भी इस शादी के खिलाफ हो गई थी।
धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर की थी शादी
दरअसल धर्मेंद्र प्रकाश कौर से अलग नहीं होना चाहते थे लेकिन वे हेमा से भी शादी करना चाहते थे। लेकिन हिंदू धर्म दो शादियों की इजाजत नहीं देता है। वहीं अब हेमा भी धर्मेंद्र के प्यार में मजबूर हो गई थी और वे भी धर्मेंद्र सेव बेइंतेहा प्यार करती थी। ऐसे में अब धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से शादी करने का फैसला किया था। माना जाता है कि हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने मुस्लिम धर्म को अपनाया था। 1980 में दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे।