हाल ही में भारत में चुनावी माहौल चल रहा है। हाल ही में पाँच राज्यों में चुनाव हुए जिनका परिणाम भी आ चुका है। ऐसे में सियासत से जुड़े कई अनोखे किस्से भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आज हम आपको बिग बी और सियासत से जुड़ा एक ऐसा ही खास किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
दरअसल एक बार अमिताभ बच्चन ने कॉंग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ा था लेकिन तब उनकी महिला फैन्स ने उन्हें अनोखे अंदाज़ में वोट दिए थे। कई महिलाओं ने अमिताभ को वोट के साथ साथ किस भी दी थी। ये किस्सा आज भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से सुर्खियां बटोरता है। आइए जानते हैं इस किस्से से जुड़ी खास बातें।
चुनावों में हासिल की थी बम्पर जीत
दरअसल ये वो समय था जब अमिताभ पहले से ही देश में अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे। जब उन्हें भी ये एहसास हुआ कि वे राजनीति में अच्छा कर सकते हैं। इसलिए अमिताभ ने कॉंग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने का फैसला किया। 1984 में अमिताभ ने इलाहाबाद से कॉंग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था। जब वे चुनाव में खड़े हुए तो लोगों ने कहा कि वे हार जाएंगे क्यूंकि उनका मुक़ाबला दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा से था।
लेकिन चुनावों के परिणाम में इससे बिल्कुल ही उल्टा हुआ था। अमिताभ ने 1 लाख 87 हज़ार वोट से हेमवती को हरा दिया था। ये चुनावी परिणाम वाकई हैरान करने वाला था । हेमवती भी इस बात को हजम नहीं कर पाए और माना जाता है कि वे सदमें में चले गए थे जिसके बाद उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया था। इसके बाद हेमवती ने कभी चुनाव नहीं लड़ा।
वोट के दौरान महिलाओं ने ज़ाहिर किया था अपना प्यार
ये बात थी जीत हार कि लेकिन ये किस्सा अमिताभ को मिले वोटों को लेकर भी सुर्खियों में रहता है। दरअसल अमिताभ को 4 हज़ार वोट ऐसे मिले थे जिस पर महिलाओं ने लिपिस्टिक से किस की हुई थी। इन सभी ने इससे अमिताभ के प्रति अपने प्यार को ज़ाहिर किया था। हालांकि इन वोटों को गिनती में नहीं जोड़ा गया था। वहीं आज अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अमिताभ की फिल्म झुंड रिलीज़ हुई है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।