सारा अली खान बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उनकी क्यूटनेस और चुलबुला अंदाज़ वाकई हर किसी को बेहद पसंद आता है। वहीं दर्शक भी सारा से दोस्ती करने और उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं बॉलीवुड के कई अभिनेता भी हैं जो सारा अली खान से दोस्ती करने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। अब हाल ही में एक अभिनेता ने तो सारा के लिए सारी हदें ही पार कर दी हैं।
जी हाँ हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें एक सुपरस्टार सारा से दोस्ती करने के लिए लड़की बना हुआ नज़र आ रहा है। इस अभिनेता को पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो गया है। वहीं सारा ने भी इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट भी किया है। आइए जानते हैं
ये सुपरस्टार बना लड़के से लड़की
सारा अली खान बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी खूबसूरती और आलग अंदाज़ वाकई हर किसी का दिल ले बैठता है। लड़के भी सारा से दोस्ती करने के लिए कुछ भी कर बैठते हैं। अब हाल ही में ऐसा ही कुछ देखा गया है जिसमें सारा से दोस्ती करने के लिए एक अभिनेता लड़की बन गया है। वायरल तस्वीरों में सारा और उनके साथ पिंक ड्रेस पहने एक महिला नज़र आ रही है।
हालांकि महिला को पहचान पाना काफी मुश्किल है लेकिन ध्यान से देखेंगे तो आपको भी पता चल ही जाएगा कि ये महिला कोई और नहीं बल्कि वरुण धवन हैं। इन तस्वीरों में वरुण महिला के गेटअप में नज़र आ रहे हैं और काफी हॉट भी लग रहे हैं। इसके साथ ही वरुण ने कैप्शन दिया है कि “दोनों में से कौन ज्यादा सुंदर है, ये उस वक्त की बात है जब मैं चूज़े की तरह तैयार हुआ और सारा मुझसे प्रभावित थी”
सारा ने भी लिखा मजेदार कमेंट
बता दें कि इस तस्वीर पर सारा ने भी मजेदार कमेंट साझा करते हुए लिखा कि “सुपरहॉट फोटो” बता दें कि ये तस्वीरें उस वक्त की है जब कुली नंबर 1 के रीमेक की शूटिंग चल रही थी। वहीं अब दोनों के हाथों में कई और प्रोजेक्ट भी हैं। सारा ने हाल ही में लुका छुपी 2 की शूटिंग पूरी की है वहीं वरुण जुग जुग जियो और भेड़ियां में भी नज़र आने वाले हैं।