बॉलीवुड किंग सलमान खान अक्सर चर्चाओं में रहते है। उनको लेकर कोई न कोई चर्चा बनी रहती है। सलमान लास्ट बार अंतिम फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ आयुष शर्मा भी नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में सलमान खान ने पुलिस वाले का किरदार निभाया था। जिसका नाम राजवीर था। राजवीर के रोल को भी काफी पसंद किया गया था।
किस सीन से दूर रहते है सलमान
सलमान की किसी भी फिल्म में किस सीन नहीं होता है। वहीं ओटीटी पर आने वाली फिल्मों में भी सलमान नजर नहीं आते है। ऐसे में सलमान खान के फैंस भी इस बात को हमेशा जिज्ञासा में रहते है कि वह सल्लू भाई ओटीटी प्लेटफार्म पर फि ल्में क्यो नहीं करते है।
सलमान ने बताई वजह
सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताते हुए कहा कि वह अपनी फिल्मों को पूरी तरह से साफ सुथरा रखना चाहते है। क्योंकि उनकी फिल्म उनकी माता पिता, भाई और सीनियर भी देखते है। ऐसे में वह किस सीन और भद्दी भाषा वाली कोई भी फिल्म नहीं करना चाहते है।
सभी ऐसा करते है तो मैं भी ऐसा करू
सलमान खान ने कहा कि ओटीटी पर एक अलग फिल्मों का ट्रेंड सा चल चुका है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि सभी ऐसा कर रहे है तो मैं भी ऐसी फिल्मे करू। सलमान खान हाल में ही बिग बॉस 15 में नजर आए थे। इसके अलावा वह किक-2 टाइगर सीरीज में भी नजर आएंगे।