नई दिल्ली : बॉलीवुड में सलमान खान की शादी को लेकर अक्सर चर्चाएं गर्म रहती है। उनकी शादी को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल होता रहता है। हालांकि वह सभी फोटो फेक होते है। अब सलमान खान ने खुद बताया कि उन्होंने शादी क्यो नहीं की।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
सलमान खान ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपनी शादी नहीं होने की वजह बता रहे है। यह वीडियो नई कंपनी का विज्ञापन है। जिसमें सलमान खान एंडोर्स कर रहे है। उन्होंने वीडियो में अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर जो बाते बताई वह काफी मजेदार और रोमांचक है।
शादी न होने की बताई ये वजह
सलमान हम आपके कौन है के प्रेम से कहता है प्रेम स्वागत नहीं करोगे हमारा। तो प्रेम सलमान को देखकर चौक जाता है। प्रेम सलमान के बाईसेप्स छूता है। फिर शादी के बारे में पूछता है। सलमान कहते है कि सभी गर्लफ्रैंड की शादी हो गई। यह सुनकर प्रेम थोड़ा सा निराश हो जाता है।
टाइगर थ्री को लेकर सुर्खियों में है सलमान
सलमान खान टाइगर थ्री को लेकर काफी सुर्खियों में है। टाइगर सीरीज की पहले की फिल्में काफी हिट साबित हुई है। ऐसे में उम्मीद है कि सलमान खान यह फिल्म भी चलेगी। इसके अलावा सलमान खान के पास किक-2 और कभी ईद और कभी दीवाली जैसी फिल्में भी है। जो एक के बाद एक थियेटर्स में दस्तक देगी।