शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय का प्यार किसी से छिपा नहीं है दोनों एक अफेयर की चर्चा भी खूब हुई थी। वहीं आज भी सोशल मीडिया पर दोनों के प्यार की चर्चा खूब सुर्खियां बटोरती है। हालांकि ये बात और है कि दोनों का प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया था। माना जाता है कि दोनों के अलग होने की वजह शत्रुघ्न की पत्नी पूनम थी।
जब रीना और शत्रुघ्न प्यार में थे तो इस दौरान शत्रुघ्न का दिल पूनम पर भी आ गया था। इसके बाद दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। वहीं शत्रुघ्न ने भी पूनम से ही शादी करने का फैसला किया और रीना को छोड़ दिया था। लेकिन एक बार एक पार्टी में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम और रीना रॉय मिले थे। दोनों ने एक दूसरे के साथ हैरान कर देने वाला व्यवहार किया था।
रीना को धोखा देकर पूनम से की थी शादी
दरअसल रीना और शत्रुघ्न के बीच वाकई काफी गहरा था। माना जाता है कि दोनों एक दूसरे से शादी भी करने वाले थे लेकिन फिर शत्रुघ्न की जिंदगी में पूनम आ गई थी। माना जाता है कि जब शत्रुघ्न एफ़टीआईआई में पढ़ाई करने के लिए जा रहे थे तभी उनकी मुलाक़ात पूनम से हुई थी। शत्रुघ्न भी तभी से पूनम को पसंद करने लगे थे।
वहीं पूनम भी शत्रुघ्न से प्यार कर बैठी और वे भी शत्रुघ्न के साथ शादी करना चाहती थी। ऐसे में शत्रुघ्न ने रीना को धोखा दे दिया और पूनम से 1980 में शादी कर ली थी। हालांकि इसके बाद रीना को भी काफी दुख हुआ। लेकिन शत्रुघ्न से अलग होने के बाद रीना ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली थी। उनके आज एक बेटी भी है लेकिन रीना मोहसिन से अलग हो चुकी हैं।
जब रीना की पूनम से हुई थी मुलाक़ात
दरअसल एक पार्टी में दोनों की मुलाक़ात हुई थी। ये पार्टी अभिनेत्री मुमताज़ ने आयोजित की थी जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने शिरकत की थी। रीना, शत्रुघ्न और उनकी पति पूनम भी इस पार्टी में शामिल हुई थी। ऐसे में रीना पूनम और शत्रुघ्न दोनों से ही मिली थी। पूनम और रीना से साथ में वक्त भी गुजारा और साथ ही पार्टी को भी एंजॉय किया। वहीं रीना भी लंबे समय बाद किसी पार्टी का हिस्सा बनी थी।