बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री सारा अली खान आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुकी हैं। सारा ने बॉलीवुड के कई दिग्गज और बड़ी फिल्मों में भी काम किया है। दर्शक भी उन्हें और उनकी एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं। वहीं उनकी खूबसूरती और फिटनेस भी दर्शकों को खूब पसंद आती है। लेकिन आपको बता दें कि बेशक आज सारा काफी पतली और फिटनेस फ्रीक है लेकिन उनका वजन एक समय पर 96 किलो था।
सारा की कुछ पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती ही रहती हैं जिन्हें देखकर सारा को पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो जाता है। खास बात ये है कि सिर्फ एक सलाह ने ही सारा को 96 किलो वजन से फिटनेस फ्रीक बना दिया था। इसके बारे में सारा ने एक इंटरव्यू में भी बताया था। आइए जानते है
माँ की एक सलाह ने बदली जिंदगी
इंटरनेट पर सारा की कुछ बोल्ड और हॉट तस्वीरें वायरल होती ही रहती हैं। वहीं इस बीच उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं। इन पुरानी तस्वीरों में वाकई सारा को पहचान पाना असंभव सा है। पुरानी तस्वीरों में सारा को वजन काफी बढ़ा हुआ है। उस वक्त सारा का वजन करीब 96 किलो का था। लेकिन सारा एक्टिंग के क्षेत्र में आना चाहती थी।
लेकिन इस बढ़े हुए वजन के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में आना उनके लिए काफी मुश्किल था। ऐसे में सारा की माँ अमृता सिंह ने ही उन्हें सलाह दी थी कि यदि उन्हें एक्टिंग में करियर बनाना है तो वजन कम करना ही होगा। बस यही बात सारा के भी दिमाग में फिट हो गई थी। इस बात के बारे में सारा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था। इसके बाद सारा ने कड़ी मेहनत से डेढ़ साल के अंदर अपने वजन को कम किया था।
आज अपनी खूबसूरती से जीत रही हैं सभी का दिल
आज कड़ी मेहनत और प्रोपर डाइट से ही सारा काफी वेट लॉस कर चुकी हैं। वहीं आज उन्हे कई लोग फिटनेस फ्रीक भी मानते हैं। वहीं उनकी खूबसूरती और अलग अंदाज़ भी दर्शकों को खूब पसंद आता है। हाल ही में सारा अतरंगी रे फिल्म में नज़र आई थी। फिल्म कोप दर्शकों का प्यार भी मिला था। आने वाले समय में भी सारा के हाथ में कई प्रोजेक्ट हैं।