अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती ही रहती हैं। आज बेशक मलाइका की उम्र 48 साल की हो चुकी है लेकिन आज भी वे 25 की ही लगती हैं। वहीं मलाइका की कुछ बोल्ड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं जिन्हें कई यूजर्स पसंद करते हैं तो वहीं कुछ यूजर्स मलाइका को ट्रोल भी कर देते हैं।
अब एक बार फिर से मलाइका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें अपने हॉट लुक से मलाइका ने हर किसी का दिल जीत लिया है। वहीं खास बात ये है कि मलाइका की इन तस्वीरों पर अरबाज़ की भाभी यानि सोहेल की पत्नी ने भी कमेंट किया है। जिसके बाद ये तस्वीरें खूब चर्चाओं में आ गई हैं।
विदेश की सड़कों में मलाइका ने बिखेरा जलवा
वाकई ये बात 100 फीसदी सच है कि मलाइका का खूबसूरती में कोई जवाब नहीं है। वे आए दिन अपनी खूबसूरती के लिए चर्चाओं में रहती हैं। वहीं मलाइका अपनी फिटनेस का भी बेहद ध्यान रखती है इसलिए आज भी उन्हें कोई नहीं कह सकता कि उनकी उम्र 48 की हो चुकी है। वहीं अब मलाइका की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो गई हैं।
इन तस्वीरों में मलाइका ने व्हाइट कलर के छोटे छोटे कपड़ों में नज़र आ रही हैं। मलाइका ने शॉट्स के साथ शोल्डर क्रॉप टॉप पहना हुआ है। वहीं तस्वीर देखकर लग रहा है कि ये विदेश की तस्वीर है। वहीं इस तस्वीर में मलाइका खिलखिलाती हुई नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही मलाइका ने तस्वीर को कैप्शन दिया है कि “आधिकारिक तौर पर गर्मी यहाँ है” अब इन तस्वीरों को हर कोई पसंद कर रहा है।
अरबाज़ की भाभी ने बताया फायर
बता दें कि मलाइका की इन तस्वीरों पर कई बड़ी हस्तियों ने भी कमेंट किया है। अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने मलाइका की इन तस्वीरों पर फायर इमोजी दिए हैं। वहीं अरबाज़ की भाभी यानि सोहेल की पत्नी ने कमेंट में “हैलो” लिखा है और तीन फायर इमोजी साझा किए हैं। इसके अलावा भी यूजर्स इन तस्वीरों पर अलग अलग प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “हमेशा हॉट लुक” वहीं इन तस्वीरों को अब तक लाखों यूजर्स पसंद भी कर चुके हैं।