भाभी जी घर पर है कि अंगूरी भाभी को कौन भूल सकता है। संस्कारी अंगूरी भाभी ने हर घर में अपनी अलग जगह बनाई। अंगूरी भाभी का किरदार करने वाली शिल्पा को पहचान ही इसी नाटक से मिली। वह भाभी जी के नाम से ही फेमस हो गई, लेकिन वेबसीरीज पौरुषपुर में शिल्पा का एक अलग ही किरदार नजर आया।
बिल्कुल अलग नजर आई भाभी जी
भाभी जी के किरदार से पहचान बनाने वाली शिल्पा पौरुषपुर में बिल्कुल अलग ही नजर आई। इस वेबसीरीज में शिल्पा ने ऐसे हॉट सीन किए है कि देखने वालों की आंखे खुली की खुली रह जाए। उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदे पार कर दी है।
राजकुमारी के सामने फीका पड़ा भाभी जी का किरदार
पौरुषपुर में शिल्पा ने मीरा राजकुमारी का किरदार निभाया है। राजकुमारी राजकुमार के लिए नई नई लड़कियों का इंतजाम करती है। शिल्पा का अंदाज इतना बोल्ड है कि उनके सामने भाभी जी का किरदार फीका पड़ गया है।
बिग बॉस 11 का किरदार जीतने में भी कामयाब रही थी शिल्पा
शिल्पा बिग बॉस 11 का किरदार जीतने में भी कामयाब रही थी। इस विजय से भी उनको काफी सुर्खिया मिली थी। अंगूरी भाभी का किरदार छोडऩे का उनका किस्सा भी खूब उछला था। शिल्पा शिंदे को अंगूरी भाभी के रोल से काफी चर्चा मिली थी।