अभिनेता बॉबी देओल ने वेब सीरीज लव हास्टल से काफी सालों बाद वापसी की है। वह फिल्म में विलेन के रोल में नजर आए है। उन्होंने फिल्म में एक दमदार विलेन का रोल निभाया है। फिल्म में उनके काम को लेकर सलमान खान भी तारीफ कर चुके है। इससे पहले बॉबी देओल आश्रम की वेब सीरीज में नजर आए थे। आश्रम में बॉबी देओल के रोल को काफी पसंद किया गया था।
एक इंटरव्यू में अपने जीवन की बाते की साझा
हाल में ही बॉबी देओल ने आरजे सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू देते हुए कुछ बाते साझा की। बॉबी देओल ने कहा कि मेरी सोल्जर फिल्म सुपरहिट हुई थी। लोगों ने अपने मन के भीतर मेरी एक इमेज बना ली थी। मुझे इस इमेज को तोडऩा था। उन्होंने कहा कि आश्रम बेवसीरीज ने मेरे करियर को एक नई दिशा दी।
सुपरस्टार का बेटा होने से कुछ नहीं होता हासिल
बॉबी देओल ने कहा कि अभिनेता का बेटा होने से कुछ हासिल नहीं होता है। आपको इंडस्ट्री में कुछ करके दिखाना होता है। मेहनत करनी पड़ती है। बॉबी देओल ने कहा कि उनके पिता भी एक सुपरस्टार थे। उनकी सभी फिल्म हिट थी। लेकिन उनको पिताजी के नाम का लाभ नहीं मिला।
लोगों ने उड़ाया जमकर मजाक
बॉबी देओल ने कहा कि उनकी कुछ फिल्मे फ्लाप हो चुकी थी। वहीं उनको काम भी नहीं मिल रहा था। ऐसे में लोगों ने उनका मजाक बनानेे भी लगे थे। उस समय मुझे महसूस हुआ था कि अगर आप लगातार सफल नहीं होते है तो इंडस्ट्री में टिकना मुश्किल है।
बेटे को लेकर की चिंता जाहिर
इस दौरान बॉबी देओल ने अपने बेटे को लेकर चिंता जाहिर की। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उनके बेटे आर्यन खान भी तो डेब्यू करने वाले है। उनको तो काम आसानी से मिल जाएगा। इस पर बॉबी देओल ने कहा कि अच्छा दिखना ही काम की गारंटी नहीं होता है। इससे आपको काम नहीं मिल सकता है।
बेटा अच्छी तरीके से करे पढ़ाई
बॉबी देओल ने कहा कि वह चाहते है कि उनका बेटा अच्छी तरह से पढ़ाई करे। अभी वह पढ़ रहा है। बॉबी देओल काफी सालों तक फिल्मों से गायब थे, लेकिन आश्रम फिल्म से उनको सफलता मिली।