New Delhi: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा एश्वर्या राय आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। अपने आउटफिट को लेकर भी एश्वर्या कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। हम जानते हैं कि एक अभिनेत्री खुद को सुंदर दिखाने के लिए तरह तरह के फैशन आउटफिट को पहनती है लेकिन कभी कभी इन्हीं आउटफिट के कारण उन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है।
एक बार तो एश्वर्या ने भी अपने आउटफिट को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस आउटफिट के कारण एश्वर्या के साथ कांट्रोवर्सी भी हुई थी और उन्हें ट्रोल भी किया गया था। लेकिन इस पर एश्वर्या ने भी खुलकर अपनी बात रखी और साथ ही अभिषेक ने भी एश्वर्या का साथ दिया था। आज भी ये कांट्रोवर्सी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती है।
2003 में बनी थी कैन्स फिल्म फेस्टिवल ज्यूरी
एश्वर्या राय ने अपनी जिंदगी में वाकई ऊंचे मुकाम को हासिल किया है। एश्वर्या अपनी कड़ी मेहनत से ही देश दुनिया में अपना नाम बना चुकी हैं। वहीं एश्वर्या भारत की पहली अभिनेत्री भी हैं जिन्हें 2003 में कैन्स फिल्म फेस्टिवल में ज्यूरी मेम्बर बनाया गया था। ये वाकई पूरे भारत के लिए भी गर्व की बात थी लेकिन इस दौरान भी एश्वर्या कांट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई थी।
दरअसल इस दौरान एश्वर्या ने ग्रीन साड़ी को फ्रंट पल्लू के साथ पहना था। वहीं दूसरे आउटफिट में उन्होंने पिंक टॉप के साथ स्कर्ट को वियर किया था। लेकिन अपने इस यूनिक फैशन के कारण एश्वर्या को खूब ट्रोल भी किया गया था। उस वक्त उनेक आउटफिट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि मीडिया ने इस बारे में उनसे सवाल करने भी शुरू कर दिए थे। जिस पर एश्वर्या ने भी खुलकर बात की थी।
अभिषेक ने दिया था एश्वर्या का साथ
दरअसल जब एश्वर्या के साथ कांट्रोवर्सी हुई तो एश्वर्या ने कहा था कि उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी इस फेस्टिवल का ज्यूरी मेम्बर बनना था। लेकिन लोग उनकी इस बात के नहीं बल्कि आउटफिट के बारे में बात कर रहे थे। वहीं एश्वर्या ने कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है कि आपने क्या पहना है। वहीं अभिषेक ने भी एश्वर्या का साथ देते हुए कहा था कि एश्वर्या का ज्यूरी बनना ये बड़ी बात है न कि उनके आउटफिट पर चर्चा होना। दोनों के इस प्यार और साथ की भी खूब चर्चा हुई थी।