हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों से भी खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में आलिया लीड रोल में नज़र आ रही हैं जिसमें उन्होंने मुंबई की डॉन गंगूबाई का किरदार निभाया है। आलिया की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की जा रही है। बता दें कि आलिया ने फिल्म में वैश्या का किरदार भी निभाया है।
कई दर्शकों ने तो आलिया की एक्टिंग को देखकर उन्हें इस जनरेशन की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्री भी बता दिया है। वहीं अब इसी बीच असली गंगूबाई की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं जिन्हें दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर ये तक कहा जा रहा है कि असली गंगूबाई आलिया को भी खूबसूरती में मात देती थी।
सोशल मीडिया पर असली गंगूबाई ने बटोरी सुर्खियां
बता दें कि आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अब रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने ही निर्देशित किया है। फिल्म भी दर्शकों को पसंद आ रही है। वहीं अब इस फिल्म के रिलीज़ होने के बीच ही असली गंगूबाई की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। ये तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं लेकिन इसमें भी असली गंगूबाई की खूबसूरती का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
तस्वीरों में असली गंगूबाई ने भी माथे पर बड़ी लाल बिंदी को लगाया हुआ है और उनके गाल पर तिल भी है। फिल्म में आलिया को भी कुछ इस तरह से ही दिखाया गया है। वहीं तस्वीरों में असली गंगूबाई आलिया भट्ट से भी ज्यादा खूबसूरत नज़र आ रही हैं। वहीं अब गंगूबाई की इन तस्वीरों को खूब प्यार मिल रहा है। अब माना जा रहा है कि गंगूबाई असल जिंदगी में भी बेहद खूबसूरत थी।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि गंगूबाई की इन तस्वीरों को बॉलीवुड स्टोरी नाम के सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। जिसे अब यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं यूजर्स इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म भी दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म रोजाना करोड़ों की कमाई भी कर रही है। कई दर्शक बेहद उत्साह के साथ इस फिल्म को देखने के लिए भी जा रहे हैं। लेकिन असली गंगूबाई की तस्वीरों ने भी सभी का दिल जीत लिया है।