बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री धकधक गर्ल को कौन नहीं जानता। कुछ समय पहले तक माधुरी फिल्मों के सुपरहिट होने की गारंटी होती थी। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्म भी दी। लेकिन माधुरी को भी अपने शुरुआती समय में काफी संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा था। कई निर्देशकों ने तो माधुरी दीक्षित को यहां तक कह दिया था कि आप अभिनेत्री लगती ही नहीं हो।
हीरोइन की तरह नहीं आती हो नजर
माधुरी दीक्षित ने हाल में ही दिए गए अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनको कई निर्देशकों ने कहा कि वह हीरोइन की तरह नजर नहीं आती है। क्योंकि उस समय उनकी उम्र काफी कम थी। वह मराठी मूल से आती थी। उनका चेहरा भी वैसा नहीं दिखता था।
निर्देशक ने कहा कि एक्ट्रैस बनने के लायक नहीं
माधुरी ने बताया कि उनको यहां तक बोल दिया कि तुम तो एक्ट्रैस बनने के लायक ही नहीं हो। हालांकि माधुरी ने अपने इंटरव्यू में यह खुलासा नहीं किया कि कौन कौन से निर्देशक ने उनको ऐसा करने के लिए कहा।
नहीं पता था हीरोइन को दिखना चाहिए कैसे
माधुरी ने कहा कि उनको नहीं पता था कि हीरोइन को कैसा दिखना चाहिए। क्योंकि वह स्टारडम की दुनिया से पूरी तरह से अनजान थी। माधुरी ने अपने कॅरियर के इतने सालों बाद इस बात का खुलासा किया।
अबोध से की अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत
माधुरी ने अबोध फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की। हाल में ही एक्ट्रैस ने अपना फिल्मी डेब्यू भी किया। फिलहाल माधुरी ओटीटी प्लेटफार्म पर माधुरी बेवसीरीज द फेम गेम में भी नजर आ रही है। इस फिल्म में माधुरी के साथ संजय कपूर भी मुख्य भूमिका में है। इस सीरीज में माधुरी ने अनामिका नाम की अभिनेत्री का किरदार निभाया है। जो अचानक से गायब हो जाती है।