सिंगर और डांसर सपना चौधरी को कौन नहीं जानता होगा। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए लोगों की भीड़ टूट पड़ती है। उनके प्रोग्राम में सभी सीटे हाउसफु ल रहती है। ऐसे ही एक डांस प्रोग्राम का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गजबन पानी न चले वीडियो हुआ वायरल
सपना चौधरी का गजबन पानी न चले गाने का डांस वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इस डांस पर पब्लिक ने इतना शोर मचाया कि डीजे वाले को अपना वाल्यूम बढ़ाना पड़ा। हालांकि सपना चौधरी का यह पहला वीडियो नहीं है जो इस तरह से वायरल हो रहा है
सपना एक स्टेज शो के लिए लेती है 20 से 25 लाख रुपए
सपना चौधरी एक स्टेज शो के लिए 20 से 25 लाख रुपए लेती है। सपना चौधरी कई गाडिय़ों और आलीशान बंगले की मालकिन है। सपना के पास बीएमडब्ल्यूए ऑडी जैसी कई महंगी गाडिय़ा है।
अपने बेटे के नाम को लेकर चर्चा में रही थी सपना
सपना चौधरी के पति का नाम वीर साहू है। वह भी एक संगीतकार है। सपना अपने बेटे के नाम को लेकर भी चर्चा में रही थी। सपना ने अपने बेटे का नाम पोरस रखा था। जिसको उनके फैंस ने काफी पसंद किया था। सपना ने वीरे दी वेडिंग और नानू की जान फिल्म में आइटम सॉंग भी किया है।