नई दिल्ली : फिल्म स्टार सलमान खान का नाम कई अभिनेत्री के साथ जुड़ा है। इनका अभिनेत्रियों को लेकर झगड़ा भी हुआ। कई सालों तक इन्होंने अलग-अलग अभिनेत्री को डेट किया, लेकिन इनका कोई भी प्यार शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच गया। ऐसा ही प्यार सलमान खान का पाकिस्तानी अभिनेत्री सोमी अली के था। सोम अली ने सलमान के साथ शादी के लिए अपना देश पाकिस्तान भी छोड़ दिया था।
एक फिल्म देखते ही सलमान से हो गया प्यार
एक इंटरव्यू में सोम अली ने बताया कि जब वह 16 साल की थी तो उन्होंने सलमान की एक फिल्म देखी। इस फिल्म को देखते ही उनको सलमान खान से प्यार हो गया। रात में उनको सलमान खान को लेकर सपना भी आया। सुबह होते ही उन्होंने यह बात अपनी मां को बताई। उन्होंने सलमान खान से शादी के लिए भारत आने की जिद की।
मां ने डाटा, फिर मान भी गई
सोमी अली की बात सुनकर पहले तो मां ने उनको डाटा, लेकिन फिर मान गई। इसके बाद सोम अपना सारा सामान लेकर मुंबई आ गई। मुंबई में उन्होंने आंदोलन, यार गद्दार जैसी फिल्मों में काम किया। इस दौरान उनकी सलमान खान के साथ नजदीकियां बढ़ गई।
काफी सालों तक किया एक दूसरे का डेट
सलमान और सोमी अली ने काफी सालों तक एक दूसरे को डेट किया। लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंच पाई। सोमी ने कहा कि सलमान खान के पास सोने का दिल है। मैंने उनसे और उनके परिवार वालों से काफी कुछ सीखा। उनके परिवार ने मुझे बताया कि इंसान अच्छा होना चाहिए। आपका कल्चर क्या है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कुछ समय बाद मुझे लगा अलग होना सही
सोमी अली से जब यह पूछा गया कि आप अभी भी सलमान खान के टच में है तो उन्होंने कहा कि मैने सलमान खान से करीबन पांच साल से बात नहीं है। मुझे लगा कि अब मुझे आगे बढ़ जाना चाहिए। वह भी आगे बढ़ गया। मुझे यह जानकारी नहीं है कि उनकी कितनी गर्लफ्रैंड्स है। मैं उनको जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देती हूं।
एश्वर्या के कारण दोनों के बीच आ गई दरार
सोमी अली ने यह भी माना कि एश्वर्या के कारण उन दोनों के बीच में दरार भी आ गई थी। उन्होंने कहा कि सलमान एश्वर्या के साथ टच में आ गए थे। फिर मैं उनसे दूर होती चलती गई।
सलमान को छोडऩे के साथ देश भी छोड़ा
सोमी अली का सलमान खान से ब्रेकअप होने के बाद सोमी ने देश भी छोड़ दिया। अब वह अमेरिका के मियामी में रह रही है। सोमी मानवधिकारी कार्यकर्ता बन गई है।