अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड में लवली कपल में गिने जाते है। दोनों ने तीन साल के लंबे अफेयर के बाद शादी की थी, लेकिन किसी को यह जानकारी नहीं होगी कि उन्होंने विक्की ने कैटरीना से मुलाकात के दो माह बाद ही शादी का फैसला कर लिया था, लेकिन कैटरीना इस रिश्ते को समय देना चाहती थी।
दोनों ने राजस्थान के 700 साल पुराने किले में की थी शादी
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने मुंबई की हलचल से दूर राजस्थान के 700 साल पुराने सिक्स सेंसेस में विवाह किया था। शादी में मेहमानों के मोबाइल फोन लाने पर भी प्रतिबंध था। इसके अलावा पहले हिंदू रीति रिवाज और फिर ईसाई रीति रिवाज से शादी हुई थी। दोनों नौ दिसंबर 2021 को एक दूजे के लिए हो गए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है दोनों की तस्वीर
दोनों बॉलीवुड के सबसे बेस्ट कपल माने जाते है। सोशल मीडिया पर भी दोनों की एक साथ तस्वीर वायरल होती रहती है। दोनों कई प्रोग्रामों में भी एक साथ नजर आते है। कुछ गिने चुने मेहमान ही इन दोनों की शादी में शामिल हुए थे।
कैटरीना ने विक्की के सामने रखी थी यह शर्त
कैटरीना कैफ के एक दोस्त ने बताया कि कैटरीना ने विक्की के सामने एक शर्त रखी थी। कैटरीना अपनी बहनों और भाईयों से काफी प्यार करती है। ऐसे में वह चाहती थी कि विक्की भी उनको उतना ही समय दे। विक्की में कैटरीना को वो अलग इंसान भी नजर आता था। उन्होंने कहा कि विक्की ने भी कैटरीना का पूरा साथ निभाने का वादा किया।
यह है विक्की कौशल की आने वाली फिल्मे
विक्की कौशल की आने वाली फिल्मे गोबिंदा मेरा नाम, शाम बहादुर, लुक्का चुप्पी सहित कई दूसरी फिल्मे भी शामिल है।