बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन आज किसी पहचान की मौहताज नहीं है। रवीना ने कई फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं दर्शक भी रवीना को खूब पसंद करते हैं। वहीं रवीना की निजी जिंदगी से जुड़ी भी ऐसी कई बातें हैं जो वाकई हैरान करने वाली है। बता दें कि रवीना टंडन बिना शादी किए 21 साल की उम्र में ही माँ बन गई थी।
वहीं अब रवीना की उम्र 46 साल ही है और वे नानी भी बन चुकी हैं। वहीं अपनी दोनों बेटियों से भी रवीना बेहद प्यार करती हैं। कुछ समय पहले ही रवीना को नानी बनने का सुख भी प्राप्त हुआ है। ऐसे मौके पर रवीना ने भी सभी के दिल को जीतने वाली बात कही थी आइए जानते हैं
शादी से पहले बनी थी माँ
बता दें कि रवीना टंडन की जिंदगी में भी काफी उतार चढ़ाव रहे हैं। लेकिन रवीना ने हर कदम पर हौसलों से काम लिया है। रवीना ने महज 21 साल की उम्र में ही दो बेटियों को गोद ले लिया था। हैरानी वाली बात तो ये भी थी कि उस समय रवीना की शादी भी नहीं हुई थी। इसके लिए रवीना ने कुछ समय तक इस बात को छिपाकर ही रखा था। उनकी बेटियों का नाम पूजा और छाया है।
बता दें कि अब उनकी दोनों बेटियों की शादी भी हो चुकी है और दोनों ही अपने अपने परिवारों में खुश भी हैं। रवीना की बड़ी बेटी उनसे सिर्फ 11 साल ही छोटी है। वहीं अब रवीना की बेटी ने उन्हें 46 की उम्र में नानी भी बना दिया है जिसके बाद रवीना भी बेहद खुश हैं। रवीना ने भी अपने नाती की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया था।
नानी बनने को लेकर रवीना ने कही थी ये बात
दरअसल एक बार रवीना ने नानी बनने को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान ही बात की थी। रवीना के मुताबिक जब नानी शब्द आता है तो लोग 70-80 वर्ष की महिला के बारे में ही सोचने लगते हैं। वहीं रवीना ने कहा कि उनकी बेटी में सिर्फ 11 साल का अंतर है और अब वे 46 की उम्र में ही नानी बन चुकी हैं। इस दौरान रवीना ने ये भी बताया था कि उनका अपने बेटी के साथ माँ बेटी वाला रिश्ता है और साथ ही दोस्त वाला रिश्ता भी है।