हाल ही में मुंबई में आईटीए अवार्ड्स का आयोजन किया गया था जहां रेड कार्पेट पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई बड़ी शख़्सियतों ने शिरकत की थी। सभी लोग अलग अलग अंदाज़ और आउटफिट में नज़र आए लेकिन महफिल तो तब जमी जब रेड कार्पेट पर रणवीर सिंह और राखी सावंत का आमना सामना हुआ। दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की और आकर्षण का केंद्र भी बन गए।
इस दौरान राखी भी बेहद खूबसूरत और ड्रामैटिक अंदाज़ में नजर आई वहीं रणवीर सिंह के तो क्या ही कहने। रणवीर भी इस दौरान हर बार की तरह बेहद ही खास लुक में नजरा आए। दोनों ने कई अजीबो गरीब पोज़ भी सुर्खियां बटोरी। अब उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
राखी और रणवीर ने बनाया माहौल
बता दें कि हाल ही में मुंबई में आईटीए अवार्ड्स का आयोजन हुआ जिसमें कई बड़ी हस्तियाँ पहुंची। लेकिन महफ़िल लूटने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो सिर्फ रणवीर सिंह और राखी सावंत हैं जिन्होंने रेड कार्पेट पर खूब मस्ती की और हर किसी का दिल भी जीत लिया। दोनों की मुलाक़ात ने वाकई माहौल को बेहद खास और खुशनुमा बना दिया था जिसकी अब खूब तारीफ भी हो रही हैं।
दोनों ने एक झप्पी के साथ एक दूसरे के साथ मुलाक़ात की। इसके बाद दोनों ने मीडिया को कई पोज़ भी दिया। दोनोंने पब्लिक का इतना मनोरंजन किया कि वहाँ खड़ा हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया। वहीं दोनों के लुक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। दोनों का ड्रेसअप भी इस दौरान बेहद खास था।
यूजर्स ने साझा की अपनी प्रतिक्रिया
बता दें कि दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं जिन्हें हर कोई पसंद भी कर रहा है। वहीं यूजर्स भी इन पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि इन्हें जंगल में छोड़ आओ वहीं कुछ पूछ रहे हैं कि उनके पास इतना टैलेंट कहाँ से आता है।
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राखी ने जींस टॉप वियर किया है जिसके साथ उन्होंने क्रोप्ड जैकेट भी डाली है। वहीं उनके फुटवियर और सिर पर लगा ड्रामैटिक गुलाब भी खूब चर्चा में रहा। वहीं इस दौरान रणवीर भी डैपर लुक में नज़र आ रहे हैं।