अभिनेत्री अलिया भट्ट बॉलीवुड और टॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में भी नजर आने वाली है। उनको हॉलीवुड एक्सटे्रस गल गडोट के साथ एक थ्रिलर मूवी हार्ट आफ द स्पाई में काम करने का मौका मिला है। इस फिल्म का निर्देशन टाम हार्पर करने जा रहे है।
आलिया की गंगूबाई हुई हिट
आलिया भट्ट की हाल में ही गंगुबाई काठियावाड़ी रिलीज हुई है। इस फिल्म में अजय देवगन भी है। फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म का बिजनेस 100 करोड़ पार कर गया है। ऐसे में आलिया भी सातवें आसमान पर है।
हालीवुड फिल्म में जासूस के किरदार में आएगी नजर
आलिया हालीवुड फिल्म जासूस के किरदार में नजर आएगी। इस फिल्म को लेकर शूटिंग शुरू होने वाली है। इस फिल्म में गल गडोट और आलिया के साथ अभिनेता जेमी डारनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि फिल्म को लेकर शूटिंग कब शुरू होने वाली है। इसको लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं है।
इससे पहले कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कर चुकी हॉलीवुड में काम
इससे पहले कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हालीवुड में काम कर चुकी है। इसमें दीपिका पादुकोण, हुमा कु रैशी, शोभिता धुलिपला एक्ट्रेस शामिल है। वहीं आलिया ने हाल में ही आआरआर की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म के अप्रैल में रिलीज होने की उम्मीद है। वहीं आलिया फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जी ले जरा में भी नजर आएगी।