बॉलीवुड में बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर खान अपनी अदायगी और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। करीना के फैन्स भी उन्हें बेहद पसंद करते हैं। वहीं करीना भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पोस्ट साझा करती ही रहती हैं। अब हाल ही में एक बार फिर से करीना ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसे अब हर कोई पसंद कर रहा है।
इस पोस्ट में करीना ने अपनी जर्नी के बारे में बताया है कि कैसे वे साइज़ ज़ीरो से 16 हो गईं लेकिन खास बात ये है कि करीना ने कभी खुद की इच्छाओं को नहीं मारा। करीना ने अपनी जिंदगी के हरेक फेज़ को अच्छे से जिया है और अब वे हर किसी को इसी बात का संदेश भी देना चाह रही हैं।
View this post on Instagram
करीना कपूर का पोस्ट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
दरअसल करीना कपूर खुद को लेकर कई तस्वीरें और पोस्ट साझा करती ही रहती हैं जिन्हें हर कोई पसंद भी करता है। वहीं अब एक बार फिर करीना ने एक बेहतरीन पोस्ट को साझा किया है जिसमें वे खुद के बारे में बताती हुई नजरा आ रही हैं और उन्होंने कई लड़कियों को भी मशवरा दिया है। इस दौरान करीना ने खुद से जुड़ी भी कई बातों को बताया है।
पोस्ट साझा करते हुए करीना ने लिखा कि चाहे मेसी बाल हों या फिर सज धजकर ग्लैमरस आउटिंग, साइज़ ज़ीरो हो या फिर 16 उन्होंने अपनी जिंदगी के हरेक फेज़ को अच्छे से बिताया है। वहीं उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना का वजन करीब 25 किलो बढ़ गया था लेकिन ऐसे में भी करीना ने कभी उन चीजों को करना बंद नहीं किया जिन्हें करना करीना को अच्छा लगता है।
View this post on Instagram
लड़कियों को दी सलाह
बता दें कि पोस्ट साझा करने के साथ साथ करीना ने लड़कियों को भी सलाह दी है और कहा है कि जो भी लड़की उनके पोस्ट को पढ़ रही है ये उनके लिए है कि ये उनकी जिंदगी है और उनके निर्णय ही महत्वपूर्ण भी हैं। बता दें कि करीना ने ज़ीरो फिगर के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था लेकिन 2 बारा प्रेग्नेंसी के कारण उनक वजन नैचुरली बढ़ गया था। वहीं बात करें करीना के वर्कफ्रंट की तो करीना जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नज़र आने वाली हैं।