बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी नई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी फिल्म दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रही है। वहीं आलिया और रणबीर कपूर के रिश्ते में होने की चर्चा भी खूब सुर्खियां बटोरती है। यूं तो हम जानते हैं कि आलिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फिल्मी करियर कि शुरुआत की थी।
लेकिन आपको बता दें कि आलिया महज 9 साल की उम्र में ही रणबीर के साथ अपना ऑडिशन दे चुकी हैं। इस बात को खुद निर्देशक संजय लीला भंसाली ने बताया था। लेकिन इस समय संजय ने आलिया को फिल्म में लेने से मना कर दिया था। आज भी संजय का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है। आइए जानते हैं।
9 साल की उम्र में ऑडिशन देने पहुंची थी आलिया
आलिया भट्ट को बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड अभिनेत्री के तौर पर जाना जाता है। आलिया ने हमेशा अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। ऐसे में एक संजय लीला भंसाली ने भी आलिया से जुड़ी कई खास बातें एक इंटरव्यू में बताई थी। मीडिया से बातचीत के दौरान आलिया ने बताया था कि जब आलिया 9 साल की थी तब वे उन्हें ऑडिशन देने के लिए आई थी। तब संजय ब्लैक फिल्म में काम कर रहे थे।
संजय के मुताबिक जब आलिया अपनी माँ के साथ ऑडिशन देने आई तो उन्हें आलिया में एक पावरफुल शख्सियत नज़र आई थी। संजय ने बताया था कि आलिया फिल्म में छोटी बच्ची का रोल करना चाहती थी लेकिन तब संजय ने आलिया को कास्ट करने से मना कर दिया था क्यूंकि वे आलिया को किसी खास और बड़े प्रोजेक्ट के लिए बचाकर रखना चाहते थे। इस समय पर आलिया संजय लीला भंसाली को देख रही थी और संजय आलिया को देख रहे थे।
रणबीर के साथ हुआ था ऑडिशन
ऐसे में जब आलिया ऑडिशन के लिए पहुंची थी तो संजय ने उन्हें डोला रे डोला रे गाने पर डांस करने के लिए कहा था तब आलिया रंग उड़ाती हुई उनके पास आई। जिसके बाद संजय ने आलिया को रणबीर कपूर के साथ काम पर लगा दिया। वहीं ऐसे में संजय ने आलिया से रणबीर के कंधे पर सिर रखने को कहा जो संजय को फिल्म में असिस्ट कर रहे थे।
लेकिन पहले आलिया शरमाई लेकिन जब संजय आलिया की माँ से बात करने लगे तो आलिया ने अपना सिर रणबीर के कंधों पर रख लिया। उनके ये तस्वीर संजय ने आलिया को उनके 27वें जन्मदिन पर भेजी थी।