नई दिल्ली : बॉलीवुड हस्तियों के साथ आए दिन कोई न कोई मामला होता रहता है। उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर होते रहते है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। जो सोहा अली खान के पति एक्टर कुणाल खेमु ने किया है।
पूरे वाक्या किया सोशल मीडिया पर शेयर
कुणाल खेमू से एक व्यक्ति ने पहले तो बदतमीजी की। फिर उनको गालिया भी दी। सोशल मीडिया पर कुणाल खेमु ने इस बात का वीडियो शेयर किया। कुणाल खेमु ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह सुबह नौ बजे अपनी पत्नी सोहा, बेटी इआना और नाओमी के साथ जुहू पर नाश्ते के लिए जा रहे थे। उनके साथ पड़ोसी के दो बच्चे भी थे।
बिना हॉर्न बजाए युवक ने की ओवरटेक की कोशिश
कुणाल खेमु ने बताया कि सडक़ के बीच में एक व्यक्ति ने बिना हॉर्न बजाए ओवरटेक करने की कोशिश की। इसके बाद वह मेरी गाड़ी के सामने ही अपनी कार लगाकर खड़ा हो गया। वह मुझसे बदतमीजी करने लगा। मुझे भद्दी गालिया भी देने लगा। मेरी कार में बैठे हुए बच्चे पूरी तरह से सहम गए। उसका वीडियो बनाने के लिए मैने फोन निकाला। इतने में वह अपनी गाड़ी लेकर निकल गया।
सबकी जान खतरे में डाली
कुणाल ने कहा कि लापरवाह युवक ने सबकी जान खतरे में डाल दी। उसने बिल्कुल भी परवाह नहीं कि मेरी गाड़ी में बच्चे बैठे हुए है। कुणाल ने ट्वीट करते हुए मुंबई पुलिस से इस युवक के खिलाफ संज्ञान लेने की अपील की। मुंबई पुलिस ने कुणाल की बात का जवाब देते हुए कहा कि संताक्रुज ट्रैफिक पुलिस इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर आपको सूचित करेगी।
आखिरी बार लूटकेस में नजर आए थे कुणाल
कुणाल खेमू आखिरी बार लूटकेस में नजर आए थे। उन्होंने हम है राही प्यार के फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इसके बाद वह डोल और गो गोआ गान में भी नजर आए। कुणाल की कलयुग फिल्म काफी पसंद की गई।