सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई फोटो वायरल होता है। खासकर बॉलीवुड और अलग-अलग सिलेब्रेटी से जुड़े हुए फोटो वायरल होते है। जिससे अपने आप किस्से और कहानियां बन जाती है। फिर अंत में इन स्टार को ही सामने आकर अपने फोटो के बारे में सच बताना पड़ता है। ऐसा कुछ सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी हुआ।
सलमान खान के साथ फोटो हो रहा था वायरल
सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा का पिछले काफी दिनों से फोटो वायरल हो रहा था। जिसमें सलमान सोनाक्षी को अंगूठी पहनाते हुए भी नजर आ रहे थे। इस फोटो में सोनाक्षी की मांग में सिंदूर भरा हुआ था। देखने में यह एक बार को इनकी शादी का फोटो दिखाई पड़ रहा था।
शादी को लेकर शुरू हो गई थी चर्चाएं
इस फोटो के सामने आती ही सोनाक्षी और सलमान को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी। कहां तो यह भी जाने लगा कि दोनों ने चुपचाप शादी कर दी। फोटो काफी वायरल होने के बाद सोनाक्षी ने सामने से आकर इस पर जवाब दिया है। वह थोड़ी नाराज भी नजर आ रही है।
आपको असली और नकली में फर्क नजर नहीं आता क्या
सोनाक्षी ने कहा कि आपको असली और नकली फोटो में फर्क नजर नहीं आता क्या। एक फोटोशॉप फोटो को आप कैसे नहीं पहचान सकते हो। इस जवाब के बाद कई प्रशंसक सोनाक्षी सिन्हा को ही सपोर्ट कर रहे है।
प्रशंसक ने किए कई कमेंट
प्रशंसक ने अपने कमेंट करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि आपने पूरे मामले पर सामने से आकर जवाब दिया। एक फैंस ने कहा कि आप गॉशिप पेज बंद कीजिए। इस तरह के तरह तरह के जवाब प्रशंसक ने दिए। वहीं उनके यह जानने की भी दिलचस्पी थी कि सलमान खान कब शादी कर रहे है।