बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकुमार आज भी किसी पहचान के मौहताज नहीं थे। राजकुमार को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के साथ साथ बेबाकी के लिए भी जाना जाता था। राजकुमार बेबाकी से अपनी जिंदगी जीते थे। वहीं किसी से भी कुछ भी बोलने में नहीं डरते थे। आज भी राजकुमार से जुड़े कई किस्से सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं।
आज हम आपको राजकुमार से जुड़ा एक ऐसा ही खास किस्सा बताने जा रहे हैं जिसमें एक बार राजकुमार ने निर्देशक में से बदबू आने के कारण ही जंजीर फिल्म को छोड़ दिया था। आज भी ये किस्सा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरता है। वहीं एक बार राजकुमार ने अपने कुत्ते के कारण भी फिल्म को ठुकरा दिया था। आइए जानते हैं
निर्देशक में से आ रही थी बदबू तो नाराज़ हो गए राजकुमार
दरअसल राजकुमार अपने समय के सुपरहिट अभिनेता हैं। एक समय पर हर निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे लेकिन राजकुमार को अपनी फिल्म में लेना इतना भी आसान नहीं हुआ करता था। ऐसा ही एक खास किस्सा फिल्म जंजीर से जुड़ा हुआ हुआ है। जंजीर फिल्म का निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था। प्रकाश अपनी इस फिल्म में राजकुमार को ही लेना चाहते थे।
लेकिन उनका ये सपना पूरा न हो सका। माना जाता है कि प्रकाश मेहरा इस फिल्म के बारे में बातचीत करने राजकुमार के पास गए थे। लेकिन राजकुमार ने इस फिल्म को करने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्यूंकि प्रकाश में से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही थी। माना जाता है कि ऐसे में राजकुमार ने कहा था कि तुम्हारे साथ फिल्म करना तो दूर हम खड़े भी नहीं हो सकते। जिसके बाद इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को चुना गया था।
ऐसे की थी निर्देशक की बेइज्जती
दरअसल खबरों के मुताबिक एक बार रामानन्द सागर फिल्म आँखें के लिए राजकुमार के पास पहुंचे थे। इस फिल्म में वे राजकुमार को ही कास्ट करना चाहते थे। जब रामानन्द वहाँ पहुंचे तो राजकुमार ने अपने पालतू कुत्ते को बुलाया और उससे पूछा कि क्या वे इस फिल्म में रोल करना चाहता है? बेचारा कुत्ता तो बेजुबान था और कुछ नहीं कह पाया। जिसके बाद राजकुमार ने कहा कि मेरा कुत्ता भी ये रोल नहीं करना चाहता। इसलिए उन्होंने आँखें फिल्म को भी ठुकरा दी।