सोशल मीडिया पर सारा अली खान काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ मजेदार साझा केरती ही रहती हैं। वहीं उनके द्वारा साझा किए गए पोस्ट को भी उनके फाइन्स काफी पसंद करते हैं। अब हाल ही में सारा ने बेहद ही खास अंदाज़ में अपने भाई इब्राहिम अली खान को उनका जन्मदिन विश किया है। इसके लिए सारा ने एक खास वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।
सारा अली खान ने इस पोस्ट के माध्यम से अपने भाई इब्राहिम को खास अंदाज़ में बर्थडे विश किया है जिसे हर कोई पसंद कर रहा है। हालांकि वे अपनी माँ और अपने भाई को काफी याद भी कर रही हैं। लेकिन अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है।
View this post on Instagram
इस खास वीडियो में जीता यूजर्स का दिल
सारा अली खान बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। दर्शक भी उन्हें और उनकी एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं। अब हाल ही में सारा के भाई इब्राहिम अपना जन्मदिन मना रहे हैं जिसके लिए सारा ने भी अपने भाई को बेहद ही खास अंदाज़ में विश भी किया है। सारा के इस अंदाज़ में वाकई हर किसी का दिल जीत लिया है और उनका पोस्ट भी यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है।
दरअसल अपने भाई को बर्थडे विश करने के लिए सारा ने एक खास वीडियो साझा की है जिसमें सारा, इब्राहिम और उनकी माँ अमृता बर्फीली पहाड़ियों के बीच मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में सारा चट्टान पर बैठी हैं तो वहीं इब्राहिम कराटे मूव्स कर रहे हैं। वीडियो में अमृता ने नमस्ते दर्शकों कहने के बाद अपने दोनों बच्चों को बावरा भी बताया है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
View this post on Instagram
सारा ने कैप्शन में कही ये बात
इस वीडियो के साथ साथ सारा ने अपने भाई के लिए कैप्शन भी लिखा है और कहा है कि “21वें जन्मदिन की शुभकमनाएँ मेरे बेबी ब्रदर, मम्मी मेरे दर्शकों को नमस्ते कह रही हैं और तुम दोनों मेरे बिना ही आज सेलिब्रेट कर रहे हो, तो ये फियर ऑफ मिसींग आउट है, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ और तुम्हें बहुत याद कर रही हूँ, हमेशा क्रेज़ी लेकिन सोर्टिड, सिली लेकिन ब्राइट, परेशान करने वाले लेकिन सपोर्टिव कुल मिलाकर एकदम बेस्ट रहना” अब ये कैप्शन भी सभी का दिल जीत रहा है।