बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और फैशन क्वीन सोनम कपूर आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियां बटोरती ही रहती हैं। वहीं उनके फैन्स भी अभिनेत्री से जुड़ी हर खबर जानने के लिए भी बेताब रहते हैं। वहीं अब हाल ही में सोनम कपूर के माँ बनने की खबर भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रही हैं। लेकिन अब सोनम ने इस बात की पूरी सच्चाई खुद ही बताई है।
बताया जा रहा है कि सोनम के माँ बनने की चर्चा तूल पकड़ने लगी और मीडिया की भी कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि सोनम माँ बनने वाली हैं लेकिन अब सोनम कपूर ने खुद ही इस बात की सच्चाई को एक वीडियो के जरिये एक सबके सामने ला लिया है। आइए जानते हैं
सोनम ने वीडियो के सहारे बताई सच्चाई
सोशल मीडिया पर सोनम कपूर की तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल होते ही रहते हैं। वहीं उनके फैन्स भी उनके माँ बनने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन हाल ही में उनकी माँ बनने की खबर्रें भी काफी तेज हो गई थी जिसके बाद उनके फैन्स भी इस खबर से बेहद खुश थे। लेकिन अब सोनम कपूर ने खुद एक वीडियो के जरिये माँ बनने की खबरों पर विराम लगा दिया है।
दरअसल हाल ही में सोनम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी को साझा किया है जिसमे वे जिम कर रही हैं और उन्होंने जिम सूट भी पहना हुआ है। वहीं इस दौरान सोनम खुद की मिरर वीडियो भी बना रही हैं जिसके दौरान उन्होंने अपनी टी शर्ट को ऊपर किया है। वीडियो में वे काफी स्लिम लग रही हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने ये वीडियो इसलिए ही बनाया है ताकि वे बता सकें कि वे अभी माँ नहीं बनने वाली हैं।
ऐसे शुरू हुई थी ये अफवाहें
दरअसल कुछ समय पहले ही सोनम कपूर लंदन से वापस आई थी और उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए उनके पिता अनिल कपूर आए थे। अनिल को देखकर सोनम काफी इमोशनल भी हो गई थी। वहीं उनकी ड्रेस कुछ ऐसी थी जिसे देखकर यूजर्स उनके माँ बनने के कयास लगाने लगे। माना जा रहा था कि सोनम माँ बनने वाली हैं इसलिए ही वे लंदन से वापस आ गई हैं। लेकिन अब उन्होंने खुद अपनी वीडियो से इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।