हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र और राजा बाबू गोबिंंदा अपने अपने समय के सुपरस्टार रह चुके है। दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों मेंं काम किया। धर्मेंद्र और गोबिंदा ने करीबन सभी अभिनेत्री के साथ काम किया। धर्मेंद्र ने शोले जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया। साल 1960 में उन्होंने फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म मेंं काम किया। इसके बाद प्रतिज्ञा, सीता और गीता, आंखे लोहे जैसी फिल्म में काम किया। यह सभी फिल्में पूरी तरह से सुपरहिट रही।
गोबिंदा के साथ धर्मेंद्र के साथ थी काफी अच्छी बॉंडिंग
धर्मेंद्र और गोबिंदा की काफी अच्छी बॉंडिंग थी। गोबिंदा ने राजा बाबू, छोटे सरकार, हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन जैसी फिल्मों में काम किया। यह सभी फिल्में पूरी तरह से सुपर हिट रही। कहा जा सकता है कि दोनों अपने समय के सुपरस्टार रहे। गोबिंदा की कई कॉमेडी फिल्में सुपरहिट रही। गोबिंदा और धर्मेंद्र ने भी कई एक साथ फिल्मों मेंं काम किया।
धर्मेंद्र का काफी सम्मान करते है गोबिंदा
गोबिंदा वैसे तो धर्मेंद्र से काफी छोटे है। लेकिन वह गोबिंदा का काफी सम्मान करते है। धर्मेंद्र और गोबिंदा ने अपने कॅरियर में कौन करे कुर्बानी, सच्चाई की ताकत, रखवाले, पाप को जलाकर रख दूंगा जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया।
शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र का हाथ पकड़ लेते थे गोबिंदा
एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने गोबिंदा के साथ अपने रिश्तों को लेकर कुछ बाते कही। जो काफी दिलचस्प थी। धर्मेंद्र और गोबिंदा ने फिल्म लाठी में काम किया था। हालांकि यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। धर्मेंद्र ने बताया कि गोबिंदा शूटिंग में ब्रेक के दौरान उनका हाथ पकडक़र बैठ जाते थे। वह बोलते थे क्या हाथ है ये। इस दौरान दोनों के बीच काफी हंसी मजाक हुआ करता था।
सोशल मीडिया पर अपने फार्महाउस की तस्वीरे शेयर करते है धर्मेंद्र
धर्मेंद्र आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फार्म हाउस की तस्वीरे शेयर करते रहते है। वह अपने फार्म हाउस पर अपना दिन बिताते है। उम्र अधिक होने के कारण वह फिल्मी दुनिया से दूर रहते है। धर्मेंद्र ने अपने बागीचे में कई फलों के पेड़ लगाए गए है। वहीं गोबिंदा इन दिनों फिल्मों से काफी दूर है।