बॉलीवुड की रहस्यमयी दुनिया में आज भी ऐसे कई किस्से है जो षड ही दर्शक जानते हैं। लेकिन आज भी कुछ किस्से सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। वहीं बात लव अफेयर की हो तो आज भी बिगबी और रेखा के प्यार के चर्चे खूब होते हैं। दोनों ने प्यार को कभी मीडिया के समाने कुबूल तो नहीं किया लेकिन दोनों का प्यार किसी से छिप भी नहीं पाया।
दरअसल ऐसा ही एक किस्सा दोनों से जुड़ा हुआ है जिसमें अमिताभ एक विदेशी हसीना के प्यार में दीवाने हो गए थे। माना जाता है कि उस वक्त वे रेखा के साथ भी रिलेशनशिप में थे इसलिए जब रेखा ने विदेशी हसीना के साथ रिश्तों पर जवाब मांगा तो अमिताभ ने रेखा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।
अमिताभ ने रेखा को जड़ा था थप्पड़
एक समय था जब बड़ी बड़ी अभिनेत्रियां भी अमिताभ के प्यार में दीवानी थी। वहीं अमिताभ का नाम भी कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया था। यूं तो रेखा से रिश्ते में आने से पहले ही अमिताभ जया बच्चन से शादी कर चुके थे लेकिन इसके बाद भी उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा। दरअसल एक किस्सा फिल्म लावारिस की शूटिंग से भी जुड़ा हुआ है। माना जाता है कि इस फिल्म के दौरान अमिताभ और रेखा का लव अफेयर चल रहा था।
लेकिन इसी बीच अमिताभ का दिल एक इरानियन डांसर पर आ गया था जिसका नाम नेली बताया जाता है। ऐसे में अब नेली और अमिताभ के रिश्तों की चर्चा भी बॉलीवुड गलियारों में होने लगी थी। ये बात रेखा तक भी पहुँच गई और उन्होंने इस बारे में अमिताभ से बात भी की और उनसे सफाई भी मांगी। दोनों के बीच बहस हुई और ऐसे में अमिताभ ने गुस्से में रेखा को थप्पड़ भी जड़ दिया था।
रेखा ने भी इस बात का दिया था जवाब
ऐसे में रेखा भी अमिताभ की इस हरकत से काफी ज्यादा नाराज़ थी लेकिन वहाँ उन्होंने कुछ न करके अलग तरह से उन्हें इस बात का जवाब दिया था। ऐसे में रेखा ने जवाब देते हुए सिलसिला फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। तब यश चोपड़ा भी इसका कारण जान चुके थे। इसके बाद यश ने ही अमिताभ, रेखा और जया को समझाया था जिसके बाद ही वे फिल्म में काम करने के लिए तैयार हुए थे।