नई दिल्ली : फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार सबसे अधिक अनुशासन वाले एक्टर माने जाते है। उनके साथ जो फिल्म में काम करता है उसको भी पूरी तरह से अनुशासित रहना पड़ता है। इसके अलावा अक्षय कुमार बालीवुड में सबसे अधिक टैक्स देने वाले अभिनेताओं में शामिल है। इसके बावजूद वह अपने बच्चों से एक एक पैसे का हिसाब लेते है। उनको केवल जरूरत के खर्च के लिए पैसे देते है।
बच्चों को भी रखते है पूरी तरह से अनुशासित
अक्षय अपनी तरह अपने बच्चों को भी पूरी तरह से अनुशासित रखते है। वह अपने बच्चों को दुनिया के बारे में नई नई जानकारी देते रहते है। इसके अलावा वह बच्चों को सीख देते है कि पैसों को बिना वजह खर्च नहंी करना चाहिए। अक्षय ने कई बार इंटरव्यू में भी इस बात को उजागर किया है कि वह अपने बच्चों को जीनेे की छूट तो देते है, लेकिन उनको
पैसे की अहमियत के बारे में समझाते रहते है।
मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट जीतने के बाद किया बिजनेस क्लास में सफर
अक्षय की तरह बेटा आरव भी जूडो कराटे में पूरी तरह से रूचि रखता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि आरव ने अभी तक बिजनेस क्लास में सफर नहीं किया था। अक्षय कुमार ने ब्लैक बेल्ट जीतने के बाद बिजनेस क्लास में सफर करने की अनुमति दी थी। जिसके बाद आरव ने बिजनेस क्लास में सफर किया।
बेटा आरव और बेटी नितारा बेहद करीब
अक्षय बताते है कि उनका बेटा आरव और बेटी नितारा उनके दिल के बेहद करीब है। अक्सर अक्षय और टिवंक्ल क्वालिटी समय व्यतीत करते हुए नजर आते है। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल होती रहती है।
नई फिल्म बच्चन पांडेय में नजर आने वाले है अक्षय
अक्षय अपनी नई फिल्म बच्चन पांडेय में नजर आने वाले है। इस फिल्म का ट्रेलर यूटयूब और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म में अक्षय का निगेटिव रोल है। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार रामसेतु, रक्षाबंधन जैसी फिल्मों में भी नजर आएगी।