बॉलीवुड के हैंडसम ऋतिक रोशन आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। वहीं फिलहाल ऋतिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कई खबरों का मानना है कि ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। वहीं दोनों की तस्वीरें और वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो चुके हैं।
वहीं अब एको बार फिर से दोनों का रिश्ता चर्चा में आ गया है। हाल ही में सबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्वादिष्ट खाने की कुछ तस्वीरें साझा की है जिसे रोशन परिवार ने ही सबा के लिए भेजा है। ऐसे में ये तस्वीरें इस बात को साफ़ जाहिर कर रही हैं कि सबा और ऋतिक के बीच वाकई कुछ रिलेशनशिप हो सकता है। हालांकि दोनों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
रोशन परिवार ने दी फूड ट्रीट
सबा और ऋतिक के रिश्ते की चर्चा काफी लंबे समय से हो रही है। माना जा रहा है कि दोनों कई महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है जिससे इस बात का सबूत भी मिल रहा है। दरअसल सबा आजाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर फूड डिशेज़ की तस्वीरों को साझा किया है।
इस तस्वीर में जो खाना नज़र आ रहा है वो रोशन परिवार की तरफ से सबा के लिए भेजा गया है। बता दें कि इसके लिए सबा ने रोशन परिवार को शुक्रिया भी कहा है। वहीं उन्होंने ऋतिक के परिवार के कई सदस्यों को भी टैग किया है। इसके कैप्शन में सबा ने लिखा है कि “जब आपको घर कि याद आती हो, लेकिन आपके बेस्ट लोग हैंम जो आपको खाना खिलाते हैं”
इससे पहले भी परिवार के साथ वायरल हुई थी तस्वीर
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सबा ने ऋतिक के परिवार के साथ स्पेशल बॉन्ड साझा किया हो। हाल ही में सबा की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वे ऋतिक के परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताती हुई नज़र आई थी।
इन तस्वीरों को ऋतिक के चाचा राजेश रोशन ने साझा किया था वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “खुशी हमेशा आसपास रहती है, खासकर रविवार को, खासकर दोपहर के भोजन के समय”