New Delhi: अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में बिग बी के नाम से जाना जाता है वहीं उन्हें सदी के महानायक की उपाधि भी प्राप्त है। अमिताभ ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। आज भी अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और आज 4 मार्च 2022 को उनकी फिल्म झुंड भी रिलीज़ हो चुकी है।
वहीं अमिताभ से जुड़े आज भी ऐसे कई किस्से हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। वहीं एक बार खुद अमिताभ ने अपना दर्द सभी के सामने बयां किया था और बताया था कि एक फिल्म के सेट पर उनकी डंडों से पिटाई की गई थी जिससे उनके घुटने फट जाते थे और खूब भी बहने लगता था। आइए जानते हैं
इस फिल्म से जुड़ा है ये किस्सा
दरअसल वर्ष 2018 में अमिताभ ने 1972 में आई अपनी फिल्म बॉम्बे टू गोवा से जुड़ा एक अनुभव साझा किया था। इस दौरान ही अमिताभ ने बताया था कि उनकी इस फिल्म के सेट पर डंडे से पिटाई भी होती थी। दरअसल फिल्म में कई सॉन्ग हैं। जिसमें एक सॉन्ग को आज भी पसंद किया जाता है जो है “देखा न हाय रे सोचा ना हाये रे” इस सॉन्ग में अमिताभ को भी डांस करना था लेकिन उन्हें अच्छा डांस नहीं आता था।
ऐसे में अमिताभ ने खुद बताया था कि वे उस वक्त कोरियोग्राफर पीएल राज के साथ डांस का अभ्यास करते थे। उनके मुताबिक पीएल राज कई घंटों तक डांस का अभ्यास कराते थे और सही से न करने पर वे अमिताभ की डंडों से पिटाई भी कर देते थे। अमिताभ के अनुसार ऐसे में उनके घुटने भी फट जाते थे और खून भी बहने लगता था।
गाने से भी जुड़ी हैं दिलचस्प बातें
अमिताभ ने फिल्म से जुड़ी और भी बातों को साझा करते हुए बताया था कि “देखा न हाय रे” गाने में चलती बस को दिखाना था लेकिन चलती बस में इस गाने को शूट करना आसान नहीं था ऐसे में इस सॉन्ग को फिल्म प्रोजेक्शन के साथ ही शूट किया गया था। बता दें कि अब हाल ही में अमिताभ की फिल्म झुंड भी रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को विजय बरसे के जीवन पर बनाया गया है जिसे अब दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं।