नई दिल्ली : रंगीला गर्ल उर्मीला मातोडकर को कौन नहीं जानता होगा। रंगीला फिल्म में उर्मिला ने अपनी आदाकारी से धूम मचा दी थी। इसके अलावा भी उर्मिला ने कई हिट फिल्में दी थी। हाल में ही उर्मिला ने अपनी छठी वेडिंग एनिवर्सरी की फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया पर उर्मिला ने वेडिंग एनिवर्सरी के फोटो भी शेयर किए। इनके फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी।
साल 2016 में कश्मीरी बिजनेसमैन से की थी शादी
उर्मिला ने साल 2016 में कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन से शादी की थी। इस शादी की किसी को कानो कान खबर नहीं हुई थी। वहीं कई दिनों में उर्मिला और मोहसिन ने इसको छिपाए भी रखा। दोनों ने अपने अपने रिति रिवाजों से निकाह किया। इन दोनों की मुलाकात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी।
पति के साथ आलीशान घर में रहती है उर्मिला
उर्मिला अपने पति के साथ आलीशान में घर में रहती है। इस अभिनेत्री के पास वेस्ट मुंबई और बांद्रा में रिहायशी बिल्डिंग है। इसके अलावा मुंबई से कुछ दूर पंचगानी में इनका फार्म हाउस भी है। यहां पर वह अपने पति के साथ समय बिताती है।
उर्मिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटो
उर्मिला ने सोशल मीडिया पर अपने घर के फोटो शेयर किए है। वह अपना ज्यादातर समय इसी घर में बिताते है। उर्मिला ने अपने घर को खूबसूरत तरीके से सजाया है। इस घर में डिजाइनर सोफे और कलर पर्दे लगे हुए है।
फार्महाउस पर अपने तीन डॉग के साथ समय बिताती है उर्मिला
उर्मिला ने फार्महाउस पर अपने पति और तीन डॉग के साथ समय बिताती है। वह अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक पलों को भी इंजाय करती है। उर्मिला के फार्महाउस पर खूब हरियाली और पेड़ पौधे लगे हुए है। उर्मिला फार्म हाउस पर अपने तीन डॉग के साथ वॉक करती है।
मासूम फिल्म से उर्मिला को मिली थी पापुलरिटी
मासूम फिल्म से उर्मिला को काफी पापुलरिटी मिली थी। इसके बाद साल 1991 में नरसिम्हा फिल्म लांच हुई। जिसमें उर्मिला ने काफी बेहतरीन अभिनय किया, लेकिन उर्मिला का ग्राफ सबसे अधिक रामगोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला से चढ़ा।
कई सुपरहिट फिल्मों में उर्मिला ने किया काम
उर्मिला ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। जिसमें अफलातून, प्यार तूने क्या किया, रामगोपाल वर्मा की फिल्म सत्या भी सुपरहिट रही।