New Delhi: हेमा मालिनी बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा हैं। एक समय पर हेमा के जलवों पर हर कोई दिल हार बैठता था। वहीं बड़े बड़े अभिनेता भी हेमा मालिनी के प्रेम जाल से नहीं बच पाए थे और उनके प्यार में पागल हो गए थे। वहीं बॉलीवुड का एक दिग्गज अभिनेता भी हेमा के प्यार में दीवाना हो गया था। दरअसल शोले फिल्म हिन्दी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसमें कई बड़े दिग्गज नज़र आए थे।
फ़िल्म में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कपूर और अमिताभ बच्चन भी नजर आए। धर्मेंद्र ने वीरू तो संजीव कपूर ने ठाकुर का रोल निभाया था। बताया जाता है कि फिल्म का ठाकुर असलियत में बसंती के प्यार में दीवाना था। जी हाँ संजीव कपूर हेमा मालिनी से बेहद प्यार करते थे लेकिन जब ये बाद धर्मेंद्र को पता चली तो उन्होंने संजीव को अच्छा सबक सिखाया था।
दो बार हेमा मालिनी को किया था प्रोपोज़
दरअसल उस समय पर हेमा मालिनी की खूबसूरती के चर्चे हर तरफ थे। जो भी उन्हें देखता था तो उनके प्यार में दीवाना हो जाता था। हेमा के प्यार में राजकुमार, फिरोज़ खान, जितेंद्र जैसे दिग्गज भी पागल थे। इस लिस्ट में संजीव कपूर का नाम भी शामिल है। माना जाता है कि संजीव कपूर भी हेमा से प्यार करते थे। इसके चलते संजीव ने हेमा को दो बार प्रोपोज़ भी कर दिया था।
शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान ही संजीव ने हेमा के सामने प्रेम प्रस्ताव रखा था लेकिन पहले से ही हेमा धर्मेंद्र के साथ थी इसलिए उन्होंने अभिनेता के अरमानों पर पानी फेर दिया और उन्हें ये कहते हुए मना कर दिया कि वे किसी और को चाहती हैं। लेकिन इसके बाद संजीव एक बार फिर हेमा को देखकर खुद को नहीं रोक पाए थे और शूटिंग के दौरान ही दोबारा उन्हें प्रोपोज़ कर दिया था।
धर्मेंद्र ने फिर ऐसे किए अरमान ठंडे
जब संजीव ने हेमा को दोबारा प्रोपोज़ किया था तो ये बात धर्मेंद्र तक भी पहुँच गई थी। ऐसे में धर्मेंद्र को ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं था इसलिए वे संजीव को सबक सीखना चाहते थे। इसके लिए धर्मेंद्र ने फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी से बात की और उनसे कहकर वो सभी सीन हटवा दिए जिसमें संजीव और हेमा साथ नज़र आ रहे हैं। धर्मेंद्र के आगे किसी की नहीं चली और रमेश ने भी ये सीन्स हटा दिए।