अभिनेता प्रभास फिल्म बाहुबली के सुपरहिट होने के बाद युवा दिलों की धडक़न बन गए है। हीरो सलमान की तरह ही अब हर किसी को प्रभास की शादी का इंतजार है। सबसे अधिक इंतजार प्रभास की मां शिव कुमारी को है। शिव कुमारी प्रभास पर शादी के लिए लगातार दवाब डाल रही है।
बाहुबली की शूटिंग पूरी होने के बाद किया था शादी का वादा
प्रभास ने हाल में दिए एक इंटरव्यू मेंं बताया था कि एक आम घर की तरह उनके घर में भी शादी की चर्चा होती रहती है। परिवार वाले शादी के लिए उन पर दवाब डालते है। खासकर उनकी मां शिवकुमारी शादी के लिए परेशान होती है। प्रभास ने बताया कि उन्होंने अपनी मां शिवकुमारी से वादा किया था कि वह बाहुबली की शूटिंग पूरी होने के बाद वह शादी कर लेंगे।
अब प्रभास के पास नहीं बचा कोई बहाना
प्रभास बताते है कि उनकी मां अब बोलती है कि उनके पास किसी तरह का कोई बहाना नहीं बचा है। मां भी चाहती है कि उनका घर बस जाए। वह मुझे भी एक दिन पिता बनते हुए देखना चाहती है। लेकिन अभी वह अपनी शादी से जुड़े हुए सवालों को टालते रहते है।
कई अभिनेत्री के साथ जुड़ चुका है प्रभास का नाम
प्रभास का नाम कई अभिनेत्री के साथ जुड़ चुका है। कई अभिनेत्री के साथ उनके रिलेशनशिप रहने की बात भी सामने आई। अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी, निहारिका कोनिडेला के साथ उनकी रिलेशनशिप की खबरों ने खूब जोर पकड़ा, लेकिन कोई भी रिलेशनशिप एक मंजिल तक नहीं पहुंच पाई।
राधे श्याम और आदिपुरुष की शूटिंग को लेकर व्यस्त है प्रभास
प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म राधे श्याम और आदिपुरुष की शूटिंग को लेकर व्यस्त है। इसके अलावा वह कई ऐड कैंपेन के साथ भी जुड़े हुए है। जल्द ही उनकी यह फिल्मे पर्दे पर नजर आएगी।