New Delhi: बॉलीवुड में इस वक्त शादियों का सीज़न सा चल रहा है। कई बड़े स्टार्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। अब इस लिस्ट में शाहिद कपूर की बहन सनाह कपूर का नाम भी शामिल हो चुका है। सनाह भी अपने खास दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। सनाह ने 2 मार्च 2022 को ही मयंक पाहवा से शादी की है।
वहीं दोनों शादी में भाई शाहिद कपूर और भाभी मीरा राजपूत ने भी शिरकत की लेकिन अब दुल्हन से ज्यादा मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बार चर्चा का विषय मीरा की साड़ी और उनका स्टनिंग लुक है। उनकी साड़ी की कीमत भी काफी ज्यादा बताई जा रही है। जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया है।
मीरा राजपूत की लुक ने घायल किए उनके फैन्स
बता दें कि हाल ही में मीरा राजपूत की ननद सनाह कपूर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उनकी शादी की तस्वीरों में उनकी भाभी मीरा राजपूत भी नज़र आ रही रही हैं। इस शादी में मीरा ने बेहद ही खास आउटफिट को पहना था जो दिखने में तो सुंदर था ही साथ ही साथ वे काफी महंगा भी था। मीरा की इस साड़ी में शाहिद के साथ भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मीरा ने आइवरी रंग की साड़ी पहनी हुई है जिसके साथ उन्होंने स्टेटमेंट इयरिंग्स को वियर किया है। वहीं उन्होंने ज्यादा मेकअप भी नहीं किया है। नो डेयर फैशन के मुताबिक ये साड़ी रितिका मीरचंदानी के कलेक्शन से ली गई है। इस साड़ी की कीमत भी 1,69,000 बताई जा रही है। ये कीमत वाकई काफी ज्यादा है लेकिन अब मीरा की लुक ने उनके फैन्स का दिल जीत लिया है।
कैंडीड फोटो भी हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि सनाह की शादी से जुड़े कई फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मीरा और शाहिद का एक कैंडीड फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी ननद सनाह का फोटो लेती हुई नजर आ रही हैं और शाहिद मीरा के फोन में देख रहे हैं। ये फोटो भी यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।