संजय लीला भंसाली और सलमान खान के मतभेद किसी से छिपे नहीं हैं। हालांकि दोनों ने साथ में कई बड़ी फिल्में की है लेकिन इसके बावजूद भी दोनों का मतभेद रहा है। हालांकि 2019 में संजय लीला भंसाली ने अपने पुराने मतभेदों को भुला दिया था और सलमान के साथ फिल्म बनाने की भी घोषणा की थी। इस फिल्म का नाम इंशाअल्लाह था।
लेकिन माना जाता है कि फिल्म की घोषणा होने के बाद वापस से दोनों के मतभेद बढ़ गए और ये फिल्म नहीं बन पाई। लेकिन अब वापस से संजय ने सलमान के साथ काम करने को लेकर अपनी चुप्पी को तोड़ा है। उन्होंने इस बारे में बहुत कुछ कहा है और साथ ही सलमान के साथ वापस से काम करने की इच्छा भी जताई है।
संजय ने कहा कि सलमान बदल चुके हैं
दरअसल संजय ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान ही सलमान के बारे में भी बात की थी। संजय ने कहा था कि सलमान उनके अच्छे दोस्त हैं और वे सलमान के साथ काम करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने पूरी कोशिश कि लेकिन किसी कारण ऐसा नहीं हो पाया है। वहीं संजय ने ये भी कहा कि उनकी नज़रों में अब सलमान बदल चुके हैं और सलमान की नज़रों में वे बदल चुके हैं।
संजय ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा कि मतभेद के बावजूद भी दोनों आपस में एक दूसरे से अच्छे से ही बात करते हैं। वहीं संजय ने सलमान को अपनी कामयाबी का भी अहम हिस्सा माना और उनका धन्यवाद भी किया क्यूंकि सलमान ने संजय के लिए कई फिल्मों में काम किया है। वहीं उन्होंने ये फैसला सलमान को सौंप दिया कि वे संजय के साथ काम करना चाहते हैं या नहीं।
कई सालों पुरानी है तकरार
जानकारी के मुताबिक दोनों का मतभेद काफी पुराना है। दरअसल ये सब फिल्म हम दिल दे चुके सनम के कलाईमैक्स सीन से शुरू हुआ था जब एश्वर्या सलमान को छोड़ अपने पति के पास चली जाती है। लेकिन सलमान चाहते थे कि एश्वर्या उनके पास आए ऐसे में सलमान भी जिद्द पर अड़ गए जिससे संजय भी काफी नाराज़ हो गए थे।
वहीं संजय ने फिल्म देवदास के लिए भी शाहरुख को ऑफर दिया लेकिन सलमान को लगा था कि वे उन्हें अप्रोच करेंगे जिसके कारण दोनों ने अनबन हो गई। माना जाता है कि सलमान उस वक्त सिर्फ एश्वर्या के साथ ही काम करना चाहते थे।