बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। उन्होंने हिन्दी सिनेमा में कई फिल्मों में काम करके दर्शकों का मनोरंजन किया है। वहीं अब फिल्मों के बाद सनी राजनीति में भी अपना सिक्का जमा रहे हैं। बात करें सनी के करियर की तो सनी ने गदर, घायल, घातक जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। वहीं उनकी पहली फिल्म बेताब थी जो 1983 में रिलीज़ हुई थी।
माना जाता हैं कि इसी फिल्म के दौरान सनी और अमृता सिंह एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। लेकिन फिर सनी का एक काला सच अमृता सिंह के सामने आ गया जिसने अमृता को तोड़कर रख दिया था। इसके बाद ये रिश्ता यहीं खत्म हो गया। हालांकि अमृता इसके बाद कई लोगों के साथ रिश्ते में आई लेकिन इसके बावजूद आज वे अकेले ही जिंदगी बिता रही हैं।
सनी की सच्चाई जानकर टूट गया था रिश्ता
दरअसल 1983 में आई फिल्म बेताब से ही अमृता और सनी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इसी फिल्म के दौरान एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। दोनों एक दूसरे को पसंद भी करते थे और शादी भी करना चाहते थे लेकिन फिर अमृता को कुछ ऐसा पता चला जो वाकई बेहद हैरान करने वाला था।
दरअसल जब सनी अमृता को डेट कर रहे थे तो वे पहले से ही शादीशुदा थे लेकिन ये बात सनी के परिवार के अलावा किसी को भी नहीं पता थी। धर्मेंद्र भी इस बात को बाहर नहीं आने देना चाहते थे क्यूंकि उनका मानना था कि पहली फिल्म की रिलीज़ से पहले ही सनी पर शादीशुदा का टैग लग जाएगा। हालांकि अमृता ने भी इस बात को सामने नहीं आने दिया लेकिन दोनों का रिश्ता यहीं खत्म हो चुका था।
कई रिश्तों के बाद भी आज अकेली हैं अमृता सिंह
माना जाता है कि सनी से रिश्ता खत्म होने के बाद अमृता को पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री से प्यार हुआ था। खबरों के मुताबिक दोनों ने सगाई भी की लेकिन शादी नहीं हो पाई। वहीं इसके बाद अमृता विनोद खन्ना के साथ भी रिलेशनशिप में रही लेकिन विनोद की माँ को अमृता पसंद नहीं थी। इसके बाद अमृता ने 1991 में सैफ अली खान से शादी की लेकिन 2004 में ये शादी भी टूट गई। लेकिन अब अमृता अकेले ही जिंदगी जी रही हैं।