बॉलीवुड में आए दिन कोई न कोई ऐसा मामला सामने आ जाता है जिससे न सिर्फ फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग बल्कि आम लोग भी हैरान हो जाते है। ऐसे ही मीटू मामले में खूबसूरत हीरोइन उर्फी जावेद ने एक कास्टिंग डायरेक्टर ओबेद पर सैक्सुअली टार्चर करने का आरोप लगाया है। उर्फी जावेद ने कहा कि उनको काम के बदले साथ में सोने के लिए कहा जाता था। उर्फी ने कहा कि वह फिल्मों और सीरियल में काम पैसे के लिए करते है, लेकिन कुछ डायरेक्टर काम देने के बदले रात में साथ सोने के लिए कहते है।
वीडियो मीटिंग में लड़कियों के साथ करता था गंदी हरकते
उर्फी ने कहा कि वह यह सब पैसे के लिए नहीं कर रही है। बल्कि लड़कियों को सुरक्षित करने के लिए कर रही है। वह बताती है कि डायरेक्टर वीडियो कॉलिंग में लड़कियों के सामने मास्टरबेट करता था। उर्फी ने कहा कि वह सैक्सुअली दरिंदा है। उसके आसपास लड़कियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।
दूसरी लड़कियों के भी उर्फी के पास आए मैसेज
उर्फी ने कहा कि उनके पास दूसरी लड़कियों के भी मैसेज आए। जो ओबेद के कास्टिंग काउच का शिकार हुई। एक अभिनेत्री ने उर्फी को मैसेज करके बताया कि ओबेद उनसे काम देने के बदले सोने की मांग कर रहा था। वहीं ओबेद ने उसको पसंदीदा वीडियो में काम दिलाने का भी वादा किया था।
सीरियल चंद्र नंदिनी से की थी उर्फी ने अपने कॅरियर की शुरुआत
उर्फी ने अपने कॅरियर की शुरुआत सीरियल चंद्र नंदिनी से की थी। उनके काम को काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने मेरी दुर्गा, डायन, जीजी मां और बेपनाह जैसे सीरियल में काम किया। उर्फी जावेद को सलमान खान के बिग बॉस में भी जाने का मौका मिला, लेकिन वह आठ दिन बाद ही बाहर हो गई।
बॉलीवुड के 38 लोग पर लगे थे मीटू के आरोप
बॉलीवुड के 10 बड़ी हस्तियों सहित 38 लोगों पर मीटू के आरोप लगे थे। हीरोइन तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके अलावा सुपर 30 के डायरेक्टर विकास बहल पर भी मीटू का आरोप लगा था। जिसको लेकर ऋतिक रोशन ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया भी जाहिर की थी। राइटर चेतन भगत पर भी एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।