New Delhi: बॉलीवुड की अभिनेत्री तब्बू किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। उन्होंने हिन्दी सिनेमा की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर दर्शकों का मनोरंजन किया है। आज भी तब्बू सिंगल ही है लेकिन उनका नाम साउथ के सुपरस्टार अक्कीनेनी नागार्जुन के साथ जोड़ा गया था। दोनों ने कई फिल्मों में साथ भी काम किया था। दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

वहीं दोनों के अफेयर की चर्चा ने भी खूब तूल पकड़ा। हालांकि दोनों ने कभी भी इस रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की थी। लेकिन एक बार दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया था। आज भी दोनों का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है। आज हम आपको इसी किस्से से जुड़ी कुछ खास बात बताने जा रहे हैं।

नागार्जुन को लेकर तब्बू ने कही थी ये बात
दरअसल तब्बू बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री हैं और वे आए दिन किसी न किसी शो में नज़र आती ही रहती हैं। वहीं कारण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण भी काफी चर्चाओं में रहता है जिसमें कई बड़े स्टार्स आकर अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ राज़ खोलते हैं। ऐसे में एक बार तब्बू भी कारण जौहर के इसी शो में पहुंची थी। इस दौरान ही तब्बू ने अपने और नागार्जुन के रिश्ते को लेकर बड़ी बात कही थी।

दरअसल इस दौरान तब्बू से उनके और नागार्जुन के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया था ऐसे में तब्बू ने कहा था कि नागार्जुन की कहानी बहुत पुरानी है और लोग इसके बारे में पूछते ही रहते हैं। उन्होंने कहा था कि हर कोई जानना चाहता है कि उनका बॉयफ्रेंड है या नहीं लेकिन उनके मुताबिक बॉयफ्रेंड आते जाते रहते हैं लेकिन नागार्जुन की जगह कोई नहीं ले पाया। इस दौरान तब्बू ने ये बात साफ की थी कि उनका नागार्जुन से खास रिश्ता था।
वहीं नागार्जुन ने भी की थी तब्बू की तारीफ
वहीं कई बार मीडिया नागार्जुन से भी तब्बू को लेकर बात कर चुकी हैं। ऐसे में एक बार नागार्जुन ने भी एक बार इंटरव्यू के दौरान तब्बू के साथ अपने रिश्ते के बारे में कहा था। उन्होंने तब्बू को अपनी सबसे अच्छी दोस्त बताया था जिन्हें देखते ही उनकी चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वहीं नागार्जुन ने ये भी कहा कि तब्बू से उनकी दोस्ती काफी पुरानी है।