New Delhi: दरअसल हाल ही में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों ने हाल ही में 19 फरवरी 2022 को एक दूसरे के साथ खंडाला फार्म हाउस पर शादी की है। दोनों की कई तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इन तस्वीरों में यूजर्स ने कुछ ऐसा नोट कर लिया है जो वाकई हैरान करने वाला है।
दरअसल हाल ही में शिबानी ने फरहान के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को साझा किया है जिसमें शिबानी का बेबी बंप नज़र आ रहा है। ऐसे में कई यूजर कयास लगा रहे हैं कि शिबानी जल्द ही फरहान के बच्चे की माँ बनने वाली हैं। दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद की जा रही हैं।
View this post on Instagram
तस्वीरों में नज़र आया शिबानी का बेबी बंप
दरअसल हाल ही में फरहान ने अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ शादी की है। दोनों ने खंडाला फार्म हाउस पर कुछ करिबियों की मौजूदगी में ही शादी की है। लेकिन अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होना भी शुरू हो गया है। वहीं शिबानी ने भी फरहान के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को साझा किया है जिसमें उन्होंने फिटेड गाउन पहना है और फरहान कैजुयल में नज़र आ रहे हैं।
वहीं इस ड्रेस में शिबानी का पेट काफी ज्यादा बाहर निकला हुआ नज़र आ रहा है। ऐसे में यूजर्स का कहना है कि शिबानी फरहान के बच्चे की माँ बनने वाली हैं। ऐसे में यूजर्स ने कमेंट करने भी शुरू कर दिए हैं। कई यूजर्स का कहना है कि दोनों ने इसी कारण से शॉर्ट नोटिस पर शादी की है। कुछ यूजर तो शिबानी को 3-4 महीने की प्रेग्नेंट भी बता रहे हैं।
शादी की तस्वीरों में भी नज़र आया थे पेट
दरअसल इससे पहले भी दोनों की शादी के वेन्यू से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिन्हें वियल भयानी द्वारा साझा किया गया था। इस दौरान शिबानी रेड गाउन में नज़र आई लेकिन इस वक्त भी उनका पेट बाहर निकला हुआ था। ऐसे में बताया गया कि उनके आउटफिट के कारण ही ऐसा नज़र आ रहा था। क्यूंकि उन्हें इससे पहले जिम में देखा गया था जहां ऐसा कुछ भी नहीं था।
वहीं हाल ही में फरहान और शिबानी के दोस्त रितीश सिधवानी ने दोनों के लिए शादी की पार्टी का भी आयोजन किया था जिसमें आमिर खान, दीपिका पादुकोण, संजय कपूर, तारा सुतारिया, विद्या बालन, रितेश देशमुख जैसी कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।