New Delhi: यूं तो आए दिन विक्की कौशल चर्चा का विषय बने ही रहते हैं। लेकिन आज हम आपको विक्की कौशल नहीं बल्कि उनके पिता श्याम कौशल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सफलता को हासिल करने के लिए कडा संघर्ष किया है।
गरीबी में ही बिता श्याम का बचपन
श्याम कौशल बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर के तौर पर पहचान रखते हैं। उनका जन्म पंजाब के एक गरीब परिवार में ही हुआ था। श्याम के पिता अपने गाँव में ही किराने की दुकान चलाया करते थे जिससे उनके परिवार का गुजारा चल पाता था। वहीं श्याम ने अपनी पढ़ाई भी काफी मुश्किलों में की है।
वे लालटेन में अपनी पढ़ाई करते थे। 1975 में श्याम ने स्नातक की डिग्री को पहले स्थान के साथ पास किया है। इसके बाद उन्होंने मास्टर्स की पढ़ाई की और वे शोध करने के बाद लेक्चरर बनना चाहते थे लेकिन गरीबी के कारण ऐसा न हो पाया।
मुंबई आकर की 350 रूपये में नौकरी
मुंबई आकर श्याम के पास आजीविका का कोई साधन नहीं था। ऐसे में श्याम ने 350 रूपये में सेल्समैन की नौकरी करना शुरू कर दिया था। वहीं उनके पास रहने के लिए घर भी नहीं था इसलिए वे ऑफिस में ही रह जाते थे। वहीं अब उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें स्टंटमैन बनने के लिए कहा। उन्हें भी ये क्षेत्र अच्छा लगा और उन्होंने इसी में एंट्री कर दी।
अजय देवगन के पिता का मिला साथ
ऐसे में श्याम को अजय देवगन के पिता वीरू देवगन के पिता का भी साथ मिल गया था। दोनों ने साथ में ही अपने करियर को शुरू किया। वीरू देवगन से ही श्याम को भी सीखने के लिए बहुत कुछ मिला था। वीरू ने ही श्याम की जिंदगी को बदला। इसके बाद श्याम ने एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। आज श्याम अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, गोविंदा, ऋषि कपूर, अमरीश पुरी जैसे कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम भी कर चुके हैं।
वहीं श्याम ने बाजीराव मस्तानी, पीके, क्रिश, बर्फी, धूम, रॉकस्टार, राजनीति, फैन्टम जैसी कई फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। वहीं उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। वहीं आज श्याम के बेटे विक्की कौशल भी बॉलीवुड में अपनी अच्छी ख़ासी पहचान बना चुके हैं और उन्हें भी हर कोई पसंद कर रहा है।