New Delhi: राहुल महाजन टीवी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं। वे बिग बॉस के भी कई सीज़न में नज़र आ चुके हैं। जितना वे अपनी रील लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं उससे कई ज्यादा वे अपनी रियल लाइफ के लिए भी सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में राहुल ने अपनी पत्नी नताल्या के साथ स्टारप्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में हिस्सा लिया है। दोनों ने इस दौरान शादी से जुड़ी कई बातों को साझा भी किया है।
दोनों ने बताया था कि नताल्या अपनी माँ के साथ ही राहुल की शादी कराना चाहती थी। लेकिन बाद में दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद नताल्या ने तीसरी पत्नी बनने को लेकर भी बड़ी बात कही थी। आइए जानते हैं
माँ के साथ कराना चाहती थी राहुल की शादी
दरअसल राहुल ने 2018 में कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या के साथ शादी की थी। वहीं अब दोनों स्टारप्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में नज़र आ रहे हैं। दोनों ने अपने रिश्ते से जुड़ी कई बातों को भी बताया जो अब दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही हैं। इस दौरान नताल्या ने बताया कि वे राहुल से उस समय मिली थी जब वे अपने लिए लड़की को तलाश कर रहे थे और शादी करना चाहते थे।
वहीं उनके मुताबिक वे राहुल को अपनी माँ के लिए चुनना चाहती थी क्यूंकि दोनों में सिर्फ 4 साल का ही गैप था। वहीं नताल्या और राहुल में 18 साल का ऐज गैप है। लेकिन इसके बाद नताल्या खुद ही राहुल के प्यार में पड़ गईं। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ही शादी करने का फैसला किया।
तीसरी पत्नी बनने को लेकर कही ये बात
इस दौरान नताल्या ने राहुल की बाकी दो शादियों को लेकर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें राहुल की बाकि 2 शादियों से कोई मतलब नहीं हैं क्यूंकि वे बहुत कम समय के लिए थी। वहीं उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता उनसे काफी ज्यादा मजबूत है। ऐसे में राहुल ने भी कहा कि वे चौथी शादी भी करेंगे लेकिन नताल्या के साथ।
बता दें कि इससे पहले भी राहुल दो शादी कर चुके हैं। 2006 में राहुल ने श्वेता सिंह से शादी की थी लेकिन श्वेता ने राहुल परे मारपीट का आरोप लगाते हुए 2008 में अलग होने का फैसला किया। वहीं राहुल ने दूसरी शादी 2010 में डिंपी गांगुली से की थी लेकिन 2015 में दोनों अलग हो गए थे।