New Delhi: आज भी बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी उम्र काफी ज्यादा है लेकिन इसके बावजूद भी उनकी उम्र किसी टीनेज से कम नहीं लगती है। कई अभिनेत्रियाँ भी आजा माँ बन चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनकी उम्र का अंदाज़ा लगा पाना काफी मुश्किल है। हाल ही में एक ऐसी ही हसीना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनकी उम्र का अंदाज़ा लगा पाना काफी मुश्किल हो गया है।
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि टी सिरीज़ के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार खोसला हैं। दिव्या आज एक 11 साल क बेटे की माँ हैं लेकिन उनकी लुक्स देखकर इसका अंदाज़ा लगा पाना बेहद मुश्किल है। वहीं वायरल तस्वीरों में दिव्या किसी टीनेज से कम नहीं लग रही हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
एयरपोर्ट पर अपने लुक से लूटी महफिल
बता दें कि दिव्या खोसला अपनी खूबसूरती के लिए भी खूब जानी जाती हैं। वहीं आज बेशक उनकी उम्र 30 से ऊपर है लेकिन उन्हें देखकर इस बात का अंदाज़ा कोई नहीं लगा पाता। वहीं आज वे कई यंग अभिनेत्रियों को भी खूबसूरती में मात देती हैं। दिव्या के एक 11 साल का बेटा भी है। हाल ही में दिव्या की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे एयरपोर्ट पर नज़र आ रही हैं।
दिव्या के एयरपोर्ट लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इन तस्वीरों में दिव्या टीनेज से कम नहीं लग रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस दौरान दिव्या ने कॉटन का मिडी ड्रेस पहना हुआ था जो मल्टीकलर का था। अब उनकी तस्वीरों ने अच्छे अच्छों के होश उड़ा दिए हैं।
पर्स की कीमत भी कर देगी हैरान
इन तस्वीरों में दिव्या ने व्हाइट स्नीकर भी पहने हुए हैं। वहीं उन्होंने अपने चेहरे पर भी ज्यादा मेकअप नहीं किया है। उनके सादगी भरे अंदाज़ ने भी यूजर्स का दिल जीत लिया है। वहीं उनकी खूबसूरती में उनके कंधों पर टंगा उनका पर्स भी चार चांद लगा रहा है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दिव्या ने ऑफ व्हाइट शोल्डर बैग कैरी किया हुआ है। वहीं जानकारी के मुताबिक उनके पर्स की कीमत 1 लाख 33 हज़ार से भी ज्यादा है। वहीं अब दिव्या का ये लुक यूजर्स और उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है।