New Delhi: सोनू सूद को आज के समय में जनता के मसीहा के तौर पर जाना जाता है। आज भी सोनू सूद किसी भी जरूरतमन्द की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं। कभी वे किसी के बच्चे का ऑपरेशन कराते हैं तो वहीं कभी वे किसी का नया बिजली मीटर भी लगवा देते हैं। हाल ही में एक बार फिर से सोनू सूद सुर्खियां बटोर रहे हैं।
हाल ही में सोनू सूद ने एको दादी के बाहर घूमने का इंतेजाम किया है। दादी की मदद कर सोनू सूद ने हर किसी का दिल जीत लिया है। सोनू सूद ने दादी की अपील को भी पूरा कर दिया है। जिसके बड़ा उनका ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
दादी से कहना कल से घर से बाहर घूमने का जुगाड हो गया है ❣️ https://t.co/WbuWbtYG1O
— sonu sood (@SonuSood) February 27, 2022
शख्स ने बताई दादी की आपबीती
हम जानते हैं कि जब से देश में महामारी ने दस्तक दी है तभी से सोनू सूद लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। आज उनकी दरियादिली का हर कोई फैन है और उन्हें पसंद भी करता है। वहीं सोनू सूद भी अपने फैन्स को जरूरत पड़ने पर कभी भी अकेला नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में सोनू सूद ने एक बार फिर से जरूरतमंद दादी की मदद की है। जिसके बाद सोनू सूद की खूब तारीफ हो रही हैं।
दरअसल इल्यास अंसारी नाम के यूजर ने सोनू सूद को ट्वीट करते हुए लिखा कि “बोकारो झारखंड से मेरी दादी सरीफन बीबी चलने से लाचार है सोनू सूद भैय्या आप ही है जो इनकी मदद कर सकते है दादी 2 साल से अपने घर से बाहर नहीं गई है इनको एक व्हील चीयर की बहुत जरूरत है प्लीज़”
सोनू सूद ने पहुंचाई मदद
जैसे ही दादी की जरूरत के बारे में सोनू सूद को पता लगा वे भी तुरंत दादी की मदद करने के लिए आगे आए। इस ट्वीट पर सोनू सूद ने लिखा है कि “दादी से कहना कल से घर से बाहर घूमने का जुगाड़ हो गया है” अब हर कोई सोनू सूद की खूब तारीफ कर रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें सोनू सूद ने एक बच्चे के दिल का इलाज कराकर उसकी जान बचाई थी। वहीं अब इस खबर पर भी यूजर्स कमेंट कर सोनू सूद के कार्यों को खूब सराहा रहे हैं।