भाग्यश्री के कॉलेज के समय में उन्हें देख रुक जाता था पूरा ट्रेफिक, साझा की पुरानी यादें

Must Read

संजय कपूर
संजय कपूरhttps://heraldhindi.com
I am The Founder and Ceo of Citymail Hindi Newspaper and Citymail Digital News Network and Herald Hindi is a part of City Mail Publications

New Delhi: भाग्यश्री ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म “मैंने प्यार किया” से ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म ने भाग्यश्री को बहुत ही कम उम्र में रातों रात स्टार बना दिया था। घर घर में भाग्यश्री के अंदाज़ और उनकी मासूमियत को खूब पसंद किया गया था। वहीं कुछ समय बाद भाग्यश्री फिल्मों से दूर हो गई और उन्होंने हिमालय दसानी से शादी कर ली।

वहीं अब ये कपल स्टारप्लस पर आने वाले शो स्मार्ट जोड़ी में नज़र आने वाला है। इस कपल को टीवी पर देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। वहीं शो के भी कई प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में एक प्रोमो में भाग्यश्री अपनी पुरानी यादें साझा कर रही हैं और बता रही हैं कि कॉलेज के दिनों में उन्हें देख पूरा ट्रेफिक रुक जाता था। आइए जानते हैं ये पूरा किस्सा

स्मार्ट जोड़ी में साझा किया किस्सा

दरअसल जल्द ही स्टारप्लस पर स्मार्ट जोड़ी के नाम से एक शो प्रसारित होने जा रहे हैं जिसमें कई कपल अपने जीवन से जुड़ी खास यादों को भी साझा करते नज़र आएंगे। इस शो का हिस्सा भाग्यश्री और उनके पति हिमालय भी हैं। शो के कई प्रोमो सामने आए हैं जिसमें भाग्यश्री अपने पति के साथ मस्ती करती हुई नज़र आ रही हैं। लेकिन हाल ही में एक प्रोमो सामने आया जिसमें भाग्यश्री ने कॉलेज के दिनों से जुड़ी यादों को ताज़ा किया।

इस दौरान भाग्यश्री ने बताया कि जब वे कॉलेज जाया करती थी तो उन्हें देख पूरा ट्रेफिक रुक जाता था और सभी दरवाजे खुल जाते थे। उसका कारण उन्होंने हिमालय की गर्लफ्रेंड होना ही बताया। ऐसे में उनके इस किस्से को सुनकर हर कोई हैरान भी हो गया। इस प्रोमो में भाग्यश्री पीले रंग की साड़ी में डांस करती हुई भी नज़र आ रही हैं।

हिमालय ने भी भाग्यश्री के साथ की मस्ती

वहीं दोनों के अभी तक कई प्रोमोज़ वायरल हो चुके हैं। एक प्रोमो में भाग्यश्री के पति हिमालय ने कहा था कि बेशक उनकी शादी को सालों हो गए हैं लेकिन उनका हनीमून अभी भी जारी है। ऐसे में शो के होस्ट मनीष पॉल ने भी हिमालय से तीसरे बच्चे को लेकर सवाल किया था और पूछा था कि वे तीसरा बच्चा कब कर रहे हैं ऐसे में हिमालय ने कहा था कि “मैं तो रोज़ एप्लिकेशन दे रहा हूँ”

- Advertisement -spot_img

Latest News

यह अभिनेता निभा चुका है खूंखार विलेन का किरदार, टॉप 5 फिल्मों से बटोरी सुर्खियां

फिल्म जगत में कई सितारे हैं जिन्होंने हीरो नहीं बल्कि विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीता है। इन्हीं सितारों...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े