New Delhi: अभिनेता अर्जुन कपूर आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन जिस तरह से अर्जुन ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है उस तरह से अर्जुन की बहन अंशुला कपूर ने अभी तक बॉलीवुड में एंट्री भी नहीं की है। लेकिन अब हाल ही में अंशुला ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसके बाद उनके बॉलीवुड में आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
दरअसल अंशुला ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें अंशुला ने ट्रांसफोर्मेशन किया है और इससे सभी को हैरान भी कर दिया है। हर कोई उनके इस ट्रांसफोर्मेशन से हैरान भी हो गया है। उनके फैन्स का मानना है कि अब अंशुला जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।
अपनी फिटनेस से यूजर्स को किया हैरान
दरअसल अंशुला कपूर का कुछ समय पहले वजन काफी ज्यादा था लेकिन हाल ही में अंशुला ने अपनी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं उन्हें देखकर हर कोई हैरान हो गया है। हर कोई उनके इस ट्रांसफोर्मेशन की तारीफ भी कर रहा है। तस्वीरों में साफ नज़र आ रहा है कि अंशुला ने अपना काफी ज्यादा वेट लूज़ किया है। तस्वीरों में अंशुला अपनी मिरर सेलफ़ी ले रही हैं।
इन तस्वीरों के साथ अंशुला ने सिंगर कोल्बी कैलेट के गानों की लाइन को भी कैप्शन में लिखा है। उन्होंने लिखा है कि “अपना मेकअप उतारों, अपने बालों को नीचे आने दो, एक सांस लो आईने में देखों, अपने आप में क्या तुम खुद को पसंद नहीं करते?, क्योंकि मैं तुम्हें पसंद करती हूँ” अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है हर कोई उनकी इन तस्वीरों को पसंद कर रहा है।
यूजर्स ने लगाए बॉलीवुड में आने के कयास
बता दें कि अंशुला कपूर फिल्मी दुनिया से काफी दूर रहती हैं। लेकिन अब उनकी इन तस्वीरों के बाद कई यूजर्स का मानना है कि अंशुला जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। बता दें कि बीते वर्ष अंशुला ने अपना एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया था जिसे फैनकाइंड का नाम दिया गया।
जानकारी के मुताबिक फिल्मी दुनिया से दूर अंशुला को किताबें पढ़ना बहुत पसंद है और वे पढ़ाई लिखाई में भी काफी अच्छी हैं। वहीं अंशुला अपने भाई अर्जुन और दोनों बहनों को भी खूब प्यार करती हैं।