New Delhi: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म डायरेक्टर ज़ोया अख्तर ने हिन्दी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वहीं अब वे जल्द ही अपनी नई फिल्म बनाने पर काम कर रही हैं। वहीं खबर आ रही है कि ज़ोया की इस फिल्म में दो स्टारकिड नज़र आ सकते हैं और दोनों की ही ये पहली फिल्म होने वाली है। ये स्टार किड कोई और नहीं बल्कि शाहरुख की बेटी सुहाना खान और अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों ज़ोया की आने वाली फिल्म में एक साथ नज़र आ सकते हैं। दोनों को ज़ोया अख्तर के ऑफिस के बाहर भी स्पॉट किया गया है। ऐसे में दोनों के साथ काम करने को लेकर भी बॉलीवुड में खूब चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
ज़ोया के ऑफिस के बाहर नज़र आए सुहाना और अगस्त्य
दरअसल बताया जा रहा है कि अमिताभ के नाती और शाहरुख की बेटी अब जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म के जरिये एंट्री कर सकते हैं। खबरों की मानें तो दोनों साथ ही ज़ोया अख्तर की फिल्म में नज़र आ सकते हैं। इस बात को तब हवा मिली जब अगस्त्य और सुहाना ज़ोया अख्तर के ऑफिस के बाहर मीडिया के कैमरों में कैद हो हुए।
हाल ही में सुहाना खान को ज़ोया अख्तर के ऑफिस के बाहर देखा गया था और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी। वहीं अब अमिताभ के नाती को भी ज़ोया के ऑफिस के बाहर देखा गया है। माना जा रहा है कि दोनों फिल्म के सिलसिले में भी ऑफिस आए थे। अब दोनों के साथ में जल्द ही नज़र आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
श्रीदेवी की बेटी भी आ सकती है नज़र
बताया जा रहा है कि ज़ोया की आने वाली फिल्म में अगस्त्य और सुहाना लीड रोल में ही नज़र आने वाले हैं। हालांकि देखने वाली बात ये है कि इस जोड़ी को दर्शकों का कितना प्यार मिलेगा। फिल्म से जुड़ी भी अभी किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी नज़र आ सकती है। खुशी का भी ये फिल्म डेब्यू होगा। वहीं फिल्म में इसके अलावा भी कई नये चेहरों के दिखने की बात कही जा रही है। लेकिन सुहाना और अगस्त्य की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।